20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन की तिकड़ी मता रही है धमाल

यमला पगला दीवाना 2 कलाकार : सनी देओल, धर्मेद्र, बॉबी देओल निर्देशक : संगीथ सिवन रेटिंग : 3 स्टार यमला पगला दीवाना ने पहली बार अच्छी कामयाबी हासिल की थी. दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आयी थी. वजह यह भी थी कि देओल परिवार ने दर्शकों को फिल्म में काफी हंसाया था. इस फिल्म […]

यमला पगला दीवाना 2

कलाकार : सनी देओल, धर्मेद्र, बॉबी देओल
निर्देशक : संगीथ सिवन
रेटिंग : 3 स्टार

यमला पगला दीवाना ने पहली बार अच्छी कामयाबी हासिल की थी. दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आयी थी. वजह यह भी थी कि देओल परिवार ने दर्शकों को फिल्म में काफी हंसाया था. इस फिल्म की कामयाबी को देखते हुए फिल्म की अगली कड़ी की योजना बनाई गयी थी और उम्मीद थी कि यह फिल्म पहली फिल्म से कहीं आगे होगी.

यमगा पगला के पहले हिस्से को समीर कार्णिक ने निर्देशित किया था. लेकिन दूसरे भाग में यह जिम्मेदारी संगीथ सिवन को दी गयी थी और उन्होंनेफिल्म की पृष्ठभूमि चुनने से लेकर फिल्म के प्रस्तुतिकरण में नये पुट देने की कोशिश की है. लेकिन कई जगहों पर वे नाकामयाब भी रहे हैं. खुद संगीथ मानते हैं कि किसी सीक्वल फिल्म की सफलता तभी है जब फिल्म को नये दर्शक मिले. उनकी यह कोशिश सफल भी रही है. फिल्म के तीन किरदार धर्म, परमवरी और गजोधर के किरदारों के नाम के अलावा पूरी फिल्म की पृष्ठभूमि अलग है. फिल्म में खास आकर्षण हैं अन्नु कपूर. फिल्म विकी डोनर के बाद अन्नु की यह लगातार दूसरी बेहतरीन फिल्म है. फिल्म में इस बार सुमन का किरदार नेहा शर्मा निभा रही हैं, जिससे गजोधर को प्यार है.

फिल्म में हास्य के पुट बेहतरीन हैं. धर्मेद्र अपने अंदाज से दर्शकों को हंसाते हैं. लेकिन कई जगह वे टाइपकास्ट होते भी नजर आये हैं. लेखक और निर्देशक चाहते तो फिल्म में कई वन लाइनर का इस्तेमाल करके फिल्म को और अधिक रोचक बना सकते थे. लेकिन फिल्म के संवाद थोड़े कमजोर नजर आते हैं. फिल्म की खासियत तीनों की तिकड़ी है, जिन्होंने अपने तरीके से दशर्कों को हंसाने का काम किया है. फिल्म का संगीत पहले की अपेक्षा अधिक कर्णप्रिय हैं. पंजाब व उत्तर भारत के दर्शक को फिल्म अधिक पसंद आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें