बोकारो : मैट्रिक का रिजल्ट खराब होने पर माराफारी थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी रामाशंकर साह की पुत्री प्रिति कुमारी (17 वर्ष) ने मंगलवार की रात को अपने आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. श्री साह बोकारो इस्पात संयंत्र में ठेका मजदूर हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि जैक मैट्रिक का रिजल्ट 16 मई को आया था.
प्रिति अपने खराब रिजल्ट को लेकर मानसिक तौर पर परेशान रहती थी. मंगलवार को वह ड्यूटी गये थे. घर में प्रिति और छोटी बेटी थी. छोटी बेटी कुछ काम से पड़ोसी के यहां गयी थी. इसी दौरान प्रिति ने ओढ़नी का फंदा बना कर फांसी लगा ली. छोटी बेटी लौटी तो प्रिति को फंदे से लटकती हुए देखा. उसने शोर मचा कर आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया. इसके बाद प्रिति को फंदे से नीचे उतारा गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. इधर, पुलिस यूडी केस दर्ज कर जांच में जुट गयी है.