8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर चोर ने शिक्षक के खाते से पैसा उड़ा पुलिस के खाते में डाला

बोकारो/चौपारण : बोकारो समेत पूरे राज्य में साइबर अपराधियों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है. साइबर अपराधी बैंक खाते लोगों की गाढ़ी कमाई उड़ा ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है.चौपारण प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सेल्हरा में सेवारत शिक्षक अनिल सिंह के बचत बैंक खाता से एक लाख 80 हजार […]

बोकारो/चौपारण : बोकारो समेत पूरे राज्य में साइबर अपराधियों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है. साइबर अपराधी बैंक खाते लोगों की गाढ़ी कमाई उड़ा ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है.चौपारण प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सेल्हरा में सेवारत शिक्षक अनिल सिंह के बचत बैंक खाता से एक लाख 80 हजार रुपया निकासी छह बार में की गयी. इसमें 40 हजार रुपये सेक्टर 1 स्थित महिला थाना में पदस्थापित एएसआइ सुमेरी हेंब्रम के खाते में भेजे गये.

इसके बाद उनके खाते से भी 20-20 हजार रुपये कर दो बार में निकासी कर ली गयी. इस संबंध में श्रीमति हेंब्रम ने बताया : जब वह चुनाव ड्यूटी में रांची में थी, उसी क्रम में 06 मई को उसके मोबाइल पर 40 हजार रुपये आने का मैसेज आया था. लेकिन लगभग आधा घंटा में 20-20 हजार रुपये करके पैसा कहीं और ट्रांसफर हो गये. मेरे खाते से भी लगभग 7-8 हजार रुपये अधिक निकल गये हैं.

चुनाव ड्यूटी से बोकारो लौटने के बाद बैंक से डिटेल्स निकाला जायेगा. उन्होंने बताया : चौपारण से इस संबंध में कॉल आया था. पैसा ट्रांसफर होने के संबंध बातचीत हुई थी. मैंने उन्हें पूरी जानकारी दे दी है. इधर अनिल सिंह ने चौपारण थाना में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि उनका बैंक संख्या 11670249350 भारतीय स्टेट बैंक शाखा सिंघरावा में है. इस खाते से छह व सात मई को 20000, 20000, 20000, 40000, 40000 और 40000 रुपये निकाला गया.

तीन मई को अनिल सिंह ने एसबीआइ एटीएम चौपारण से 20000 की निकासी की थी. उसके बाद वह चुनाव कार्य में चले गये थे. जब उन्होंने सात माई की रात में मोबाइल पर मैसेज देखा कि उनके खाते से पैसे दूसरी जगह ट्रांसफर हो गये हैं. उन से न तो किसी ने एटीएम का नंबर मांगा न ही पिन है. एटीएम उनके पास सुरक्षित है. फिर भी इनके खाता से राशि फर्जी तरीके से हस्तांतरित कर दी गयी. इस संबंध में उन्होंने शाखा प्रबंधक से मिलकर विस्तृत विवरण प्राप्त कर चौपारण थाना को दिया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें