चास : भाजपा मेरा घर है. इस घर में प्रवेश करने के लिए किसी से पूछने की जरूरत नहीं है. लेकिन घर में अकेले नहीं जाया जा सकता है. बल्कि जेवीएम की पूरी जमात के साथ ही भाजपा की सदस्यता ली जा सकती है. फिलहाल भाजपा में जाने का कोई इरादा नहीं है. यह कहना है बोकारो विधायक सह झाविमो के केंद्रीय सदस्य समरेश सिंह का. वे रविवार को चास स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. कहा : केंद्र सरकार कुछ मुद्दों पर बेहतर काम कर रही है. खास कर भूतल परिवहन विभाग बिना भेदभाव के काम कर रहा है.
श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार एक सौ शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की योजना है. इसमें बोकारो जिले के जैनामोड़ को भी शामिल किया गया है. साथ ही धनबाद के गोमो प्रस्तावित शहर में है. इस मामले में गत दिनों नयी दिल्ली में केंद्रीय शहरी मंत्री वैंकया नायडू से बातचीत की गयी है. इसमें जैनामोड़ के अलावा अन्य एक शहर को भी स्मार्ट सिटी के रूप में शामिल करने का आग्रह किया गया. इसमें मंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया है. राज्य सरकार को बाध्य होकर जरीडीह को अनुमंडल बनाने पर विवश होना पड़ेगा.