बोकारो: आम जनता पहले ही महंगाई से त्रस्त है. अब उसे सब्जियों की बढ़ी कीमत की मार ङोलनी पड़ रही है. सब्जी खरीदने के लिए अब मजबूत दिल वाले की जरूरत पड़ रही है. कारण, सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है.
सब्जियों के दाम सुन कर लोगों के होश उड़ रहे हैं. बारिश के कारण सब्जी की कीमतों पर भी महंगाई की बरसात हुई है, जिससे कीमतों में उछाल आया है. बारिश के कारण बाजार में सब्जी की आवक कम हो गयी है. इससे सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं. थाली अब फीकी सी नजर आ रही है. महज हफ्ते दस दिन में ही सब्जी की कीमत रिकार्ड बढ़ोत्तरी हुई है. आलम यह है कि किलो के बजाय पाव में खरीदारी हो रही है. सबसे ज्यादा जरूरी टमाटर, मिरची, प्याज की बढ़ी कीमत लोगों को रूला रही है. लोगों का बजट भी बिगड़ रहा है.
मात्र में कमी आ गयी है : सिटी सेंटर सेक्टर-4 में सब्जी खरीदने आयीं सबिता सिंह ने कहा : सब्जी के बिना तो काम नहीं चल सकता है. सब्जी खरीदना तो बहुत ही जरूरी है. लेकिन हां ये जरूर है की मात्र में कमी आ गयी है. सेक्टर-5 हटिया पहुंचीं सुलेखा देवी ने बताया : जहां पहले चार-पांच प्रकार की सब्जी लेती थी. अब काम चलाने के लिए खरीददारी हो रही है.
विकल्प की तलाश : कुछ लोग तो सिब्जयों के विकल्प तलाश कर करने में जुटे हुए हैं. इससे चना, सोयाबीन आदि की बिक्री बढ़ गयी है. सेक्टर 12 निवासी रजनी तिवारी तो इन दिनों टमाटर न खरीदकर आमचूर से काम चला रही है. सब्जी पर छाई महंगाई के कारण ही आजकल बाजार में सब्जी की दुकान पर सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है.