10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चास में शीघ्र बनेगा ड्रेनेज सिस्टम : भालोटिया

चास: चास नगर परिषद अध्यक्ष गंगा देवी भालोटिया व कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बुधवार को कैलाश नगर के जल जमाव क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान निर्माणाधीन नाली निर्माण की गुणवत्ता की जांच की. कार्यपालक पदाधिकारी श्री कुमार ने संवेदक के काम पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्राक्कलन के अनुसार निर्माण कार्य करने का […]

चास: चास नगर परिषद अध्यक्ष गंगा देवी भालोटिया व कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बुधवार को कैलाश नगर के जल जमाव क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान निर्माणाधीन नाली निर्माण की गुणवत्ता की जांच की.

कार्यपालक पदाधिकारी श्री कुमार ने संवेदक के काम पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्राक्कलन के अनुसार निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया.

अगर ऐसा नहीं किया गया, तो नाली निर्माण के पैसा भुगतान नहीं किया जायेगा. साथ ही दूसरी निविदा में भाग नहीं लेने दिया जायेगा. नप अध्यक्ष श्रीमती भालोटिया ने कहा : चास को साफ व स्वच्छ बनाने की प्राथमिकता में रखा गया है. पूरे नप क्षेत्र में पानी निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम बनाने की योजना है. इसका प्रस्ताव नगर विकास मंत्रलय को भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही ड्रेनेज निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. मौके पर पार्षद केएन सिंह सहित सहित अन्य लोग मौजूद थे.

नप उपाध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी भिड़े : नप अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी कैलाश नगर के जल जमाव क्षेत्र के जायजा ले रहे थे. इसी क्रम में नप उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद खान भी पहुंच गये. पहुंचते श्री खान ने कार्यपालक पदाधिकारी से भिड़ गये. उपाध्यक्ष ने मौजूद लोगों के समक्ष आरोप लगाया कि आप लोग नगर परिषद को मनमानी ढंग से चला रहे हैं. जांच की सूचना निर्वाचित जन प्रतिनिधि को होनी चाहिए. इसकी सूचना नहीं दी जाती है. इतना सुनते ही कार्यपालक पदाधिकारी भी आक्रोशित हो गये. एक दूसरे को देख लेने का धमकी देने लगे, बात बढ़ते देख स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप किया. तब जाकर मामला शांत हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें