बोकारो : सिटी थाना परिसर स्थित फैमिली काउंसेलिंग सेंटर में चार मामलों की सुनवाई रविवार को हुई. इसमें तीन मामले पुराने थे और एक मामला नया था. नये मामले में सेक्टर पांच निवासी पति धीरज मिश्र ने सेंटर में बताया कि उसकी शादी चार वर्ष पूर्व विभा प्रियदर्शनी से हुई थी. चार वर्षो तक सब कुछ ठीक ठाक चला. एक दिन पत्नी विभा अपने बच्चे को लेकर प्रवीण तिवारी नामक युवक के साथ कहीं चली गयी. सेंटर ने इस मामले को गंभीरता से लिया. अगली तिथि में सुनवाई की बात तय हुई.
तीन पुराने मामले में प्रथम सेक्टर तीन निवासी मानिक गुरंई व उनकी पत्नी जोसना गुरंई ने अपना-अपना पक्ष रखा. दूसरे मामले में सेक्टर वन निवासी मनोज कुमार सेंटर में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखा, जबकि पत्नी सुषमा अनुपस्थित थी. दूरभाष पर मालूम करने पर पता चला कि वह बीमार है. तीसरे मामले में सेक्टर 12 निवासी संजय व सविता ने सेंटर के समक्ष अपना-अपना पक्ष रखा. सेंटर ने दोनों पति-पत्नी को एक-दूसरे को समझने का वक्त दिया. तीनों मामलों पर सुनवाई के बाद अगली तिथि में उपस्थित होने का निर्देश सभी पक्ष को दिया गया. सुनवाई में अध्यक्ष शशिभूषण, कार्यकारी अध्यक्ष आरपी सिंह, कांता लाल, शकील अहमद, अफरोज राणा, आनंद जी, पूर्णिमा सिंह, प्रेमा टमकोरिया, अंजली आदि मौजूद थे.