Advertisement
बोकारो : अतिक्रमण हटाने में प्रशासन ने बरती नरमी, दिया अल्टीमेटम, उजड़ते आशियाना से कुनबा बचाने में जुटे लोग
बोकारो : बोकारो एयरपोर्ट की चहारदीवारी के समीप से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने बुधवार को लास्ट अल्टीमेटम दिया. इसके बाद लोग टूटे मन से खुद अपने आशियाना को हटाने लगे और सामान को समेटने लगे. प्रशासन ने भी नरमी बरती. बुधवार को अतिक्रमण हटाने का अभियान चलने वाला था. इसके लिए दंडाधिकारी की […]
बोकारो : बोकारो एयरपोर्ट की चहारदीवारी के समीप से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने बुधवार को लास्ट अल्टीमेटम दिया. इसके बाद लोग टूटे मन से खुद अपने आशियाना को हटाने लगे और सामान को समेटने लगे. प्रशासन ने भी नरमी बरती. बुधवार को अतिक्रमण हटाने का अभियान चलने वाला था. इसके लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति से लेकर सारी तैयारी हो चुकी थी.
लेकिन प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को स्वत: सामान हटाते देखकर एक दिन का समय उन्हें दे दिया. चास एसडीएम सतीश चंद्रा, दंडाधिकारी सह चास सीओ वंदना सेजवलकर, सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन ने अतिक्रमित स्थल पर पहुंचकर लोगों को स्वत: अपनी-झुग्गी-झोंपड़ी खटाल आदि हटाने की अपील की. एसडीएम ने कहा : अतिक्रमण हर हाल में हटना है. इसलिए सभी अतिक्रमणकारी अपनी झोंपड़ी आदि हटा लें. गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलेगा.
लोग समेट रहे थे अपना आशियाना : प्रशासन की चेतावनी व कड़ा रुख देखने के बाद बुधवार को वर्षों से बसे अतिक्रमणकारी स्वत: अपना आशियाना हटा रहे थे. झुग्गी-झोपड़ी हटा लेने के बाद कई परिवार सड़क के किनारे व डिवाइडर पर अपना सामान व परिवार के साथ दिखे.
कई स्थानों पर लोग अपने आवास का छप्पर हटाते दिखे. सेक्टर 12 की ओर एयरपोर्ट की चहारदीवारी के समीप बसे कई लोगों ने अपना घर आदि हटा लिया है. कई लोग झुग्गी -झोंपड़ी रखकर प्रशासन की कार्रवाई पर नजर बनाये हुए है.
एसडीएम सतीश चंद्रा ने बताया कि लोग अपने से अतिक्रमण को हटा रहें है. प्रशासन उन्हें पर्याप्त समय दे चुका है अब और समय देना संभव नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement