20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : ड्रेस कोड का पालन करेंगे नव नियुक्त शिक्षक : डीइओ

राज्य स्थापना दिवस को ले की बैठक बोकारो : डीइओ नीलम आइलिन टोप्पो ने सोमवार को प्लस टू के नव नियुक्त प्लस टू शिक्षकों के साथ बैठक की. कहा: 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर बोकारो जिले के कुल 32 नवनियुक्त शिक्षकों को मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र वितरित किया जाना है. कार्यक्रम में […]

राज्य स्थापना दिवस को ले की बैठक
बोकारो : डीइओ नीलम आइलिन टोप्पो ने सोमवार को प्लस टू के नव नियुक्त प्लस टू शिक्षकों के साथ बैठक की. कहा: 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर बोकारो जिले के कुल 32 नवनियुक्त शिक्षकों को मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र वितरित किया जाना है. कार्यक्रम में शिक्षकों को गुलाबी पगड़ी में भाग लेना है. सभी ड्रेस कोड का पालन करेंगे.
उन्होंने कहा : सभी शिक्षक निर्धारित समय 8:00 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जायेंगे. डीइओ ने बैठक में मौजूद शिक्षकों को रांची के माेहराबादी मैदान में आयोजित होने वाले स्थापना दिवस समारोह के संबंध में चर्चा की.
छह राजस्व उप निरीक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र : राज्य स्थापना दिवस पर बोकारो जिला के छह नव नियुक्त राजस्व उप निरीक्षकों व तीन अमीन को नियुक्ति पत्र मिलेगा. सोमवार को जिला प्रशासन ने नव नियुक्त राजस्व उप निरीक्षकों व अमीन की सूची भेज दी है. राजस्व उप निरीक्षकों में कुलिन कुमार शर्मा, रवींद्र नाथ महथा,आनंद भारती, रवि कुमार, अंजू रानी व प्रेम कुमार शामिल है. वहीं अमीन में रूपेश कुमार, प्रभात रंजन व अमन कुमार राय शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें