Advertisement
भिलाई स्टील प्लांट की घटना से मर्माहत है बीएसएल परिवार, दुर्घटना के मृतकों को दी गयी श्रद्धांजलि
बोकारो : भिलाई स्टील प्लांट की घटना से बोकारो स्टील प्लांट परिवार मर्माहत है. नौ अक्टूबर को भिलाई स्टील प्लांट में हुई दुर्घटना में हताहत कामगारों को श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार को बीएसएल में शोक सभाएं हुई. बीएसएल के सीइओ पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में संयंत्र के अधिशासी निदेशक […]
बोकारो : भिलाई स्टील प्लांट की घटना से बोकारो स्टील प्लांट परिवार मर्माहत है. नौ अक्टूबर को भिलाई स्टील प्लांट में हुई दुर्घटना में हताहत कामगारों को श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार को बीएसएल में शोक सभाएं हुई. बीएसएल के सीइओ पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में संयंत्र के अधिशासी निदेशक व महाप्रबंधकों ने भाग लिया.
अधिकारियों ने दो मिनट का मौन रख कर दुर्घटना में मारे गये कामगारों व शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. सीइओ ने कहा : दुख की इस घड़ी में समस्त बीएसएल परिवार इस घटना से प्रभावित कामगारों व उनके परिवार जनों के साथ खड़ा है. उन्होंने घटना में घायल कामगारों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की.
इन विभागों में हुई शोक सभा : बीएसएल के अन्य विभागों में भी विभागाध्यक्षों की अगुआई में शोकसभा की गयी. इस्पात भवन स्थित समिति कक्ष, संयंत्र के कोक अवन, सिंटर प्लांट, ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस-2 व सीसीएस, हॉट स्ट्रिप मिल, सीआरएम, एचआरसीएफ, यांत्रिक अनुरक्षण आदि विभागों में शोक सभा कर घटना में प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की गयी.
बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
बोकारो : बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से भिलाई स्टील संयंत्र व रेल हादसा (मालदा फरक्का नयी दिल्ली) के मृतक को बुधवार को श्रद्धांजलि दी गयी. सेक्टर 04 स्थित गांधी चौक में आयोजित कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखा गया. जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा : सेल व रेल प्रबंधन की लापरवाही के कारण दर्जनों लोग काल की गाल में समा गये.
समय रहते नियम के मुताबिक जांच की जाती तो हादसा को टाला जा सकता था. आइसीसी सदस्य मनोज कुमार, रासनारायण सिंह, विमल कृष्ण चौबे, उमेश प्रसाद गुप्ता, लालमोहन लायक, राधेश्याम दुबे, कमल दुबे, जितेंद्र कुमार, अनिल सिंह, जमील अख्तर, सगीर अंसारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement