22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएस सिटी थाना क्षेत्र की गुमला कॉलोनी स्थित जंगल में मिला था शव

बोकारो : प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार की अदालत ने बोकारो के अधिवक्ता नितेश कुमार उर्फ पप्पू के हत्या के मामले में एक महिला समेत दो युवकों को गुरुवार को दोषी करार दिया है. दोष सिद्ध हुए मुजरिमों में सेक्टर 12 के बारी को-आॅपरेटिव कॉलोनी निवासी महिला शारदा देवी, संजय साहू और […]

बोकारो : प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार की अदालत ने बोकारो के अधिवक्ता नितेश कुमार उर्फ पप्पू के हत्या के मामले में एक महिला समेत दो युवकों को गुरुवार को दोषी करार दिया है. दोष सिद्ध हुए मुजरिमों में सेक्टर 12 के बारी को-आॅपरेटिव कॉलोनी निवासी महिला शारदा देवी, संजय साहू और राजेश कुमार साही शामिल है.
न्यायालय में यह मामला सेशन ट्रायल संख्या 159/16 व बीएस सिटी थाना कांड संख्या 44/16 के तहत चल रहा है. सजा की बिंदु पर 28 अगस्त को फैसला सुनाया जायेगा. सरकार की तरफ से इस मामले में अपर लोक अभियोजक संजय कुमार झा ने अदालत में साक्ष्य और गवाह प्रस्तुत किया. अधिवक्ता का शव 27 जनवरी 2016 को गुमला कॉलोनी के निकट बोकारो हवाई अड्डा के बाउंड्री के अंदर जंगल में मिला था.
घटना की प्राथमिकी सेक्टर 4 निवासी अधिवक्ता नितेश के पिता शीतल मिस्त्री ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ दर्ज करायी थी.
कैसे हुई थी घटना : अधिवक्ता नितेश कुमार 25 जनवरी 2016 से ही अपने आवास से लापता था. अधिवक्ता के पिता अपने पुत्र को खोज रहे थे. शव मिलने के बाद पुलिस ने मोबाइल पर इस बात की सूचना अधिवक्ता के पिता को दी. मौके पर पहुंचकर नितेश के पिता ने अपने पुत्र के शव की पहचान की थी. पुलिस अनुसंधान में यह बात सामने आया की महिला शारदा देवी के पति का केस अधिवक्ता नीतेश कुमार लड़ रहे थे.
केस लड़ने के एवज में अधिवक्ता महिला के साथ अवैध संबंध स्थापित करने का दबाव बना रहा था. इस बात की जानकारी शारदा देवी ने अपने प्रेमी संजय साव और राजेश कुमार साही को दी. तीनों ने मिलकर अधिवक्ता की हत्या की योजना तैयार की. अधिवक्ता को किसी बहाने संजय और राजेश ने 25 जनवरी 2016 को सेक्टर 12 के गुमला कॉलोनी बुलाया. यहां अधिवक्ता को शराब पिलाने के बाद गला रेतकर हत्या कर दी गयी और अधिवक्ता के शव को घसीटकर गुमला कॉलोनी के निकट हवाई अड्डा के बाउंड्री के अंदर जंगल में फेंक दिया था. घटना की पूरी जानकारी संजय और राजेश ने समय-समय पर मोबाइल फोन के जरिये शारदा देवी को दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें