चास : चास थाना क्षेत्र के बाई पास रोड स्थित बांबे वेराइटी स्टोर के पास ट्रक की चपेट में आने से एक व्यवसायी दिलीप कुमार गुप्ता की मौत घटन स्थल पर ही हो गयी. आक्रोशित लोगों ने ट्रक का शीशा तोड़ दिया तथा मुआवजा व नियोजन की मांग को लेकर चास-बोकारो का आवागमन को तीन घंटे बाधित कर दिया. चास डीएसपी मनीष टोप्पो व प्रखंड विकास पदाधिकारी विजेंद्र कुमार ने हस्तक्षेप किया. हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. तब जाकर सड़क वापस लिया गया.
कैसे हुई घटना : कीर्ति रेफ्रिजेरेटर दुकान के मालिक दिलीप कुमार गुप्ता अपनी बजाज मोटर साइकिल जेएच09बी/0147 से चास स्थित अपनी दुकान जा रहे थे. इसी क्रम में एक ट्रक ने एनएल01डी/ 0740 ओवर टेक करते हुए बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इससे दिलीप की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
स्थानीय लोग मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी व दस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलते चास डीएसपी मनीष टोप्पो व प्रखंड विकास पदाधिकारी विजेंद्र कुमार ने हस्तक्षेप किया. चास बीडीओ ने कहा : मृतक के आश्रित को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत बीस हजार रुपये और पत्नी को को विधवा पेंशन, हीट रन के तहत मुआवजा व गाड़ी मालिक से सहायता दिलायी जायेगी. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.