बोकारो: इस्पातकर्मियों को संयंत्र की प्रगति के लिए प्रोत्साहित करने व उन्हें उत्पादन लक्ष्य व अन्य प्राथमिकताओं से अवगत कराने के उद्देश्य से समय-समय पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है़.
इसी श्रंखला में मंगलवार को बीएसएल के एसएमएस-1 विभाग में कर्मियों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक (एसएमएस-1) पीके सिंघानिया, वीवीआर राव, एस श्रीवास्तव, आर धवन, पीके डे सहित विभाग के वरीय अधिकारीगण, कार्मिक विभाग के प्रतिनिधि व लगभग 30 कर्मी उपस्थित थ़े
उत्पादन में निरंतर बेहतरी : सहायक प्रबंधक (कार्मिक) टीएन देव ने सभी आगंतुकों का स्वागत करने के साथ कार्यक्रम की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला़ उन्होंने कर्मियों को सुरक्षित कार्यप्रणाली के साथ उत्पादन में निरंतर बेहतरी लाने व टीम वर्क द्वारा उत्पादन लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करने का संदेश दिया़
बेहतरी का सुझाव दिया : कनीय प्रबंधक (एसएमएस-1) राकेश सांकृत्य ने संवाद से संबद्ध बिंदुओं पर प्रस्तुति की़ ऑपरेटिव विजय दूबे ने एक अन्य प्रस्तुति द्वारा निष्पादन सुधार से संबंधित पहलुओं पर प्रकाश डाला़ परिचर्चा खंड में प्रतिभागियों ने अपने कार्यक्षेत्र में बेहतरी लाने से संबंधित विषयों पर अपने सुझाव दिय़े धन्यवाद ज्ञापन ऑपरेटिव एके दूबे ने किया़.