10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की भावनाओं का कद्र करें अभिभावक : डॉ हेमलता

डीपीएस में कक्षा 11 के विद्यार्थियों व अभिभावकों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम बोकारो : दिल्ली पब्लिक स्कूल में शनिवार को 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों व अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम हुआ. कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पढ़ाई व जीवन में आगे बढ़ने के लिए जरूरी बातें बतायी गयी. डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस […]

डीपीएस में कक्षा 11 के विद्यार्थियों व अभिभावकों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम

बोकारो : दिल्ली पब्लिक स्कूल में शनिवार को 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों व अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम हुआ. कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पढ़ाई व जीवन में आगे बढ़ने
के लिए जरूरी बातें बतायी गयी. डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने कहा : विद्यालय का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को समग्र शिक्षा प्रदान करना है. उन्होंने इस वर्ष जेइइ मेन, नीट व 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय के शानदार रिजल्ट्स की जानकारी दी. डॉ हेमलता ने बच्चों के अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की भावनाओं की कद्र करें.
डॉ हेमलता ने बताया : लाइफ स्किल्स की कक्षाएं प्रारंभ की गयी हैं. बेहतर समाज की स्थापना के लिए यह जरूरी है कि बच्चे अपने माता-पिता, शिक्षक, आस-पास के परिवेश व समाज के प्रति कृतज्ञता का भाव रखे. उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरु की गयी स्कॉलरशिप योजना सहित अन्य सुविधाओं की भी चर्चा की. क्वालिटी एजुकेशन एशिया के फैज खान ने बदलते दौर में लाइफ स्किल्स के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा :
डीपीएस बोकारो देश के चुनिंदा विद्यालयों में शुमार है, जहां लाइफ स्किल्स की ट्रेनिंग बच्चों को दी जा रही है. उन्होंने बच्चों के विकास के लिए पैरेंट्स-टीचर्स के समन्वय को जरूरी बताते हुए बच्चों की वास्तविक प्रतिभा के अनुरूप उन्हें आगे बढ़ने के लिए उचित वातावरण देने की बात कही. मंच संचालन शिक्षिका अनंदिता भद्रा ने किया. इस अवसर पर उप प्राचार्य प्रवीण कुमार शर्मा, हेडमिस्ट्रेस डॉ मनीषा तिवारी, हेडमास्टर अंजनी भूषण सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें