Advertisement
स्वच्छता अभियान की समीक्षा बैठक
बोकारो : डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने बुधवार को समाहरणालय में स्वच्छता अभियान की समीक्षा की. कहा कि 30 जून तक बोकारो जिला को ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य है. इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है. एक से 30 जून तक ‘गड्ढा खोदो, सामग्री पहुंचाओ’ और अन्य अभियान चलाया जायेगा. इस […]
बोकारो : डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने बुधवार को समाहरणालय में स्वच्छता अभियान की समीक्षा की. कहा कि 30 जून तक बोकारो जिला को ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य है. इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है. एक से 30 जून तक ‘गड्ढा खोदो, सामग्री पहुंचाओ’ और अन्य अभियान चलाया जायेगा.
इस दौरान ओडीएफ घोषित हो चुके प्रखंडों और अन्य जिले के राजमिस्त्रियों को बुला कर जरूरत के अनुसार उनका सहयोग अन्य प्रखंडों में लिया जायेगा. इस अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री एक जून को करेंगे. डीसी ने ओडीएफ होने कगार पर पहुंच चुके प्रखंडों को शीघ्र ओडीएफ घोषित करने का निर्देश बीडीओ को दिया.
डीसी ने कहा कि 15 से 20 जून तक जरीडीह व चंद्रपुरा प्रखंड को ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. राजमिस्त्री की कमी को दूर करने के लिए प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करें. बैठक में डीडीसी रवि रंजन मिश्रा, एसबीएम के नोडल पदाधिकारी एसएन उपाध्याय, जिला प्रेरक मैत्री गांगुली के अलावे पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement