मुंबईः जूनियर शॉट गन, दबंग गर्ल, राउड़ी गर्ल जैसे कई नामों से बॉलीवुड में मशहूर सोनाक्षी सिन्हा 27 साल की हो गयी है. सोनाक्षी का जन्म 2 जून 1987 में हुआ था. सोनाक्षी ने अपनी पहली फिल्म सलमान के साथ की थी.
अपने बहुत छोटे फिल्मी करियर में उन्होंने कई हिट फिल्में दी. सोनाक्षी की पहली फिल्म दबंग ही सुपरहिट रही. एक के बाद एक कई हिट फिल्में. दबंग 2, सन ऑफ सरदार, राउड़ी राठौर, जैसी हिट फिल्में उनके खाते में है. उन्होंने फिल्म ओ मॉय गॉड में एक गाना किया जो काफी फेमस रहा.
बॉलीवुड में सोनाक्षी की इंट्री 2005 में ड्रेस डिजाइनर के रुप में हुई लेकिन वो एक्टिंग के प्रति अपनी दीवानगी को ज्यादा दिनों तक छिपा नहीं सकी और सलमान के साथ उन्होंने फिल्म करने के लिए हामी भर दी.फिल्म में अदाकारा के रूप में शुरूआत करने से पहले सोनाक्षी का वजन काफी ज्यादा था. जिसे उन्होंने बहुत कम समय में कम कर लिया था.
रणवीर सिंह के साथ सोनाक्षी की फिल्म लुटेरे आ रही है. जो अंग्रेजी फिल्म द लास्ट लिफ पर आधारित है. सोनाक्षी के चाहने वाले इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.