बोकारो : गांधीनगर निवासी त्रिवेणी मिश्र की मौत बोकारो जेनरल अस्पताल में हो गयी. त्रिवेणी मिश्र विगत दिनों गांधीनगर गेट संख्या सात के पास बाइक से फिसल कर गिर गया.
दुर्घटना में उनके सिर पर गंभीर पर चोट आयी थी. घायल अवस्था में उन्हें बीजीएच भरती कराया गया. यहां उनकी मौत हो गयी.