फुसरो नगर : फुसरो नप चुनाव में नप के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद ही नहीं, बल्कि कई वार्डों में भी कांग्रेस की बल्ले-बल्ले रही. नप के लगभग 10 वार्डों में कांग्रेस से जुड़े प्रत्याशियों की जीत हुई है. अधिकांश वार्डों में मिली जीत ने कांग्रेस का उत्साह और भी बढ़ा दिया. पार्टी मानती है कि नप चुनाव में वार्डों में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की जीत से ग्रासरूट में कांग्रेस मजबूत हुई है.
Advertisement
वार्डों में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों की जीत से पार्टी उत्साहित
फुसरो नगर : फुसरो नप चुनाव में नप के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद ही नहीं, बल्कि कई वार्डों में भी कांग्रेस की बल्ले-बल्ले रही. नप के लगभग 10 वार्डों में कांग्रेस से जुड़े प्रत्याशियों की जीत हुई है. अधिकांश वार्डों में मिली जीत ने कांग्रेस का उत्साह और भी बढ़ा दिया. पार्टी मानती है कि […]
वार्डों में वर्चस्व : कांग्रेस नेता अशोक अग्रवाल की पत्नी विशाखा देवी (वार्ड पांच), राजेश कुमार सिंह (वार्ड-एक), आजाद नोनिया (वार्ड-आठ), सरयू कुमार चौहान (वार्ड-नौ), आनंद राम (वार्ड-बारह), श्रीकांत मिश्रा (वार्ड-13), प्रभात कुमार सिंह (वार्ड-27) के अलावे कई अन्य प्रत्याशी हैं जो कांग्रेस से जुड़े हैं. अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित कई वार्डों में अपनी शानदार जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस ने हिंदुस्तान पुल फुसरो से ढोरी स्टाफ क्वार्टर तक गाजे-बाजे के साथ भव्य जुलूस निकाला.
जुलूस में युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमार जयमंगल सिंह, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव, जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह, युवा कांग्रेस बेरमो विस अध्यक्ष अमित सिंह समेत नप के अध्यक्ष पद के विजेता राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष के विजयी प्रत्याशी छेदी नोनिया समेत कई विजयी वार्ड पार्षद भी थे. विजेताओं ने यहां पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह से आशीर्वाद लिया.
वार्ड पांच की विशाखा को सर्वाधिक मत : फुसरो नप के 28 वार्डों में वार्ड पांच की प्रत्याशी विशाखा देवी को सर्वाधिक 993 वोट मिले. इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रीना दास गुप्ता को महज 232 वोट मिले. विशाखा पूर्व वार्ड पार्षद कांग्रेस नेता अशोक अग्रवाल की पत्नी है, जबकि वार्ड 23 के प्रत्याशी नीरज कुमार पाठक ने महज 190 वोट लाकर जीत हासिल की. इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रशांत सिंह को 158 मत मिले.
वार्ड में भी 287 वोटों से हार गयीं अर्चना
फुसरो नप में अध्यक्ष पद में 5740 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहनेवाली निर्दलीय प्रत्याशी अर्चना सिंह अपने वार्ड संख्या 13 से वार्ड प्रत्याशी थी. यहां भी वह 287 वोटों से हार गयी. वार्ड में अर्चना को 408 मत ही मिले. इस वार्ड से विजेता श्रीकांत मिश्रा को 695 मत मिले.
सर्वाधिक वोट रश्मि व सबसे कम मो जलालुद्दीन को
नप के सभी 28 वार्डों में वार्ड नंबर 16 की प्रत्याशी रश्मि सिंह को सर्वाधिक 1010 वोट मिले हैं. इनके निकटतम प्रतद्वंद्वी सोनी देवी को 656 वोट मिले, जबकि सबसे कम वोट वार्ड नंबर 22 के प्रत्याशी मो जलालुद्दीन को मात्र नौ वोट मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement