Advertisement
एटक-सीटू के साथ मिल कर कोल इंडिया में इंटक करेगा हड़ताल
बेरमो : बीएमएस व एचएमएस ने हड़ताल वापसी के एवज में कोयला मंत्रालय व कोल इंडिया के साथ सौदेबाजी की है. इस तह दोनों ने देश के तीन लाख कोयला मजदूरों के साथ विश्वासघात किया है. मुंबई के जिस होटल में वार्ता थी वहां मंत्रालय के अधिकारियों ने दोनों संगठनों के साथ सौदेबाजी की है. […]
बेरमो : बीएमएस व एचएमएस ने हड़ताल वापसी के एवज में कोयला मंत्रालय व कोल इंडिया के साथ सौदेबाजी की है. इस तह दोनों ने देश के तीन लाख कोयला मजदूरों के साथ विश्वासघात किया है. मुंबई के जिस होटल में वार्ता थी वहां मंत्रालय के अधिकारियों ने दोनों संगठनों के साथ सौदेबाजी की है. यह दावा किया है इंटक महामंत्री व पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने. वह सोमवार को ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास पर प्रभात खबर से बातचीत कर रहे थे.
कॉमर्शियल माइनिंग को रोकने का प्रयास भुलावा : श्री सिंह ने प्रभात खबर से बातचीत में एटक नेता रमेंद्र कुमार के साथ अपनी बातचीत का हवाला दिया है. कॉमर्शियल माइनिंग के प्रस्ताव के खिलाफ इंटक अब एटक व सीटू के साथ मिल कर कोल इंडिया में आंदोलन करने पर विचार कर रहा है. जल्द ही इस बाबत रणनीति तैयार की जायेगी. कहा कि कॉमर्शियल माइनिंग के प्रस्ताव को रोकने के लिए बनी कमेटी मात्र आइ वाश है. केंद्र सरकार कॉमर्शियल माइनिंग को कोल इंडिया में हर हाल में लागू करेगी.
विलय की चर्चा से किया इंकार : उन्होंने कहा कि इंटक व एचएमएस के विलय को लेकर अभी कोई बात नहीं है. एचएमएस में चार संगठन हैं, जिनमें कई गुट हैं तथा किसी के साथ किसी का तालमेल नहीं है. हम इनके साथ तालमेल कर इंटक को क्यों बर्बाद करें. इन सारी बातों से इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी को अवगत करा दिया गया है. उन्होंने फुसरो नप चुनाव में कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी की जीत का दावा किया. डीवीसी बेरमो सीम से लेकर कारीपानी तक कांग्रेस के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के प्रत्याशियों को सभी वर्ग का वोट मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement