10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खैराचातर : कैंसर पीड़ित चंदू इलाज को मुंबई रवाना

कसमार : ‘प्रभात खबर’ के सात अप्रैल के अंक में कैंसर पीड़ित एक गरीब लड़के की पीड़ा और अर्थाभाव में इलाज में अक्षम माता-पिता की विवशता की एक खबर ‘कैंसर पीड़ित चंदू का सवाल मां! क्या मैं मर जाऊंगा’ ने मानवीय संवेदना को झकझोर दिया़ देखते-देखते ‘प्रभात खबर’ की यह कतरन सोशल मीडिया के जरिये […]

कसमार : ‘प्रभात खबर’ के सात अप्रैल के अंक में कैंसर पीड़ित एक गरीब लड़के की पीड़ा और अर्थाभाव में इलाज में अक्षम माता-पिता की विवशता की एक खबर ‘कैंसर पीड़ित चंदू का सवाल मां! क्या मैं मर जाऊंगा’ ने मानवीय संवेदना को झकझोर दिया़ देखते-देखते ‘प्रभात खबर’ की यह कतरन सोशल मीडिया के जरिये देश के कोने-काने में वायरल हो गयी़
खबर ने ऐसा रंग लाया कि पीड़ित अमन कुमार उर्फ चंदू के इलाज में मदद को कई हाथ उठ खड़े हुए़ देश के विभिन्न हिस्से से लोगों ने छोटी-बड़ी मदद भेजनी शुरू कर दी़ इससे चंदू की नयी जिंदगी की उम्मीद दिखी़ अर्थाभाव में हिम्मत हार चुके चंदू के पिता में पुत्र को बचा पाने की एक आश जगी़ इन्हीं उम्मीदों के बीच अनेक लोगों के सहयोग और दुआ के साथ चंदू शनिवार को टीएमसीएच, मुंबई रवाना हो गया़
वे अपने पिता व एक अन्य सहयोगी के साथ लोकमान्य एक्सप्रेस से हटिया से मुंबई को निकले़ इन सबों के जाने की व्यवस्था बोकारो इस्पात हस्तकरघा प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक सरोज दुबे ने की़ खबर प्रकाशित होने के दूसरे दिन से ही श्री दुबे चंदू के घर लगातार पहुंचे़ इलाज कराने का भरोसा व हिम्मत दी़ वे खुद भी अपने सहयोगियों के साथ चंदू को छोड़ने हटिया तक आये. मुंबई आकर हालचाल लेने का भी आश्वासन दिया़ कहा : इलाज में कमी नहीं होने दी जायेगी़ चंदू निश्चित तौर पर कैंसर की जंग जीत कर लौटेगा़ श्री दुबे के साथ विपिन कुमार सिंह, सोनू कुमार, डोमन मुर्मू आदि भी मौजूद थे़जिप चेरयरमैन भी पहुंची : बोकारो जिला परिषद की चेयरमैन सुषमा देवी भी चंदू से मिलने उसके घर पहुंची़ उन्होंने चंदू और उसके परिवार का हिम्मत बढ़ाया़ अपनी ओर से आर्थिक मदद की. स्थानीय जिप सदस्य जगदीश महतो भी मौजूद थे़
पुणे से 45 हजार की मदद : प्रभात खबर की कतरन पुणे शहर में भी वायरल हुई़ खबर पढ़कर कई लोग मदद को आगे बढ़े़ पुणे में कार्यरत खैराचातर के कृष्णा कुटीर निवासी कुणाल जायसवाल ने अपनी कंपनी के सहकर्मियों के सहयोग से 45 हजार रुपये की मदद चंदू को बैंक खाता के जरिये भेजी़ इधर, मंत्री के पूर्व आप्त सचिव डॉ लंबोदर महतो ने मुंबई में उसके रहने की व्यवस्था करायी है़ जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक ने भी चंदू के पिता से मिलकर आर्थिक सहयोग किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें