10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल बोकारो में महिला डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार, हंगामा

चिकित्सकों ने किया ओपीडी सेवा का बहिष्कार बोकारो : सदर अस्पताल का स्कीन ओपीडी कक्ष. मंगलवार दिन करीब 11 बजे. अचानक हल्ला-हंगामा होने लगा. मरीज को दिखाने आया एक युवक डॉ कुमारी रजनी के साथ उलझा हुआ था. युवक गाली-गलौज पर उतर आया. डॉ रजनी रुआंसा हो गयीं. हल्ला सुन कर ड्यूटी में तैनात होमगार्ड […]

चिकित्सकों ने किया ओपीडी सेवा का बहिष्कार
बोकारो : सदर अस्पताल का स्कीन ओपीडी कक्ष. मंगलवार दिन करीब 11 बजे. अचानक हल्ला-हंगामा होने लगा. मरीज को दिखाने आया एक युवक डॉ कुमारी रजनी के साथ उलझा हुआ था. युवक गाली-गलौज पर उतर आया. डॉ रजनी रुआंसा हो गयीं. हल्ला सुन कर ड्यूटी में तैनात होमगार्ड जवान ओपीडी कक्ष पहुंचे. युवक को खींच कर कक्ष से बाहर निकाला.
मामला बढ़ता देख युवक मरीज को लेकर भाग गया. काफी दूर तक होम गार्ड जवानों और आम लोगों ने पीछा किया, लेकिन वह पकड़ा नहीं गया. घटना के बाद आक्रोशित अस्पताल के चिकित्सकों ने ओपीडी सेवा का बहिष्कार कर दिया. डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद के नेतृत्व में चिकित्सकों का प्रतिनिधिमंडल सीएस डॉ एस मुर्मू से मिला. ज्ञापन सौंप कर कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी स्थापित किया जाये. अन्यथा चिकित्सकों को कड़े कदम उठाने होंगे.
मेरा क्या कसूर, मैं नौकरी छोड़ कर चली जाऊंगी
डॉ रजनी ने पत्रकारों को बताया कि ओपीडी में मरीज को देख रही थी. मेरी मां का फोन आया. कुछ इमरजेंसी बातें हो रही थी. इसके बाद मैंने इंतजार कर रहे एक मरीज को बुलाया. कहा कि आपको इंजेक्शन पड़ गया है.
एक इंजेक्शन जो बाकी है, वह इमरजेंसी में मिल जायेगी. इसके बाद वह चला गया. कुछ देर बाद एक अन्य युवक को बुला कर लाया. वह युवक कहने लगा आप मुझसे ऐसे बात करेंगी. आप नौकर हैं हमलोगों की. इसके बाद गाली-गलौज और मारपीट करने पर उतारू हो गया. इस तरह की घटना मेरे साथ दो बार हो गयी. यदि ऐसा रहा तो मैं नौकरी छोड़ कर चली जाऊंगी. यह कहते ही डॉ रजनी रो पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें