7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 केंद्रों पर 14 हजार 772 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

21 जनवरी को झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की इंटर स्तरीय परीक्षा बोकारो : जिला समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को अपर समाहर्ता जुगनू मिंज की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 21 जनवरी को इंटर स्तरीय कंप्यूटर ज्ञान व कंप्यूटर हिंदी टंकण परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी की समीक्षा हुई. श्री […]

21 जनवरी को झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की इंटर स्तरीय परीक्षा

बोकारो : जिला समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को अपर समाहर्ता जुगनू मिंज की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 21 जनवरी को इंटर स्तरीय कंप्यूटर ज्ञान व कंप्यूटर हिंदी टंकण परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी की समीक्षा हुई. श्री मिंज ने कहा : सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा हर हाल में करायेंगे. परीक्षा को लेकर जिले में 22 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. इसमें कुल 14,772 अभ्यर्थी शामिल होंगे. सफल संचालन के लिए 22 स्टैटिक दंडाधिकारी सह केंद्र पर्यवेेक्षक, 22 गश्ती दंडाधिकारी व सात फ्लाइंग स्क्वाइड दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये है.
51 पुलिस पदाधिकारी व 204 पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अपर समाहर्ता जुगनू मिंज परीक्षा के नोडल पदाधिकारी होंगे. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप कुमार सिंह, डीपीएलआर एसएन उपाध्याय, आवासीय दंडाधिकारी मेनका, डीएसपी मुख्यालय पूनम मिंज, सिटी डीएसपी अजय कुमार, एसडीपीओ चास महेश प्रसाद सिंह, जिला कोषागार पदाधिकारी नवनीत निश्चल, सभी स्टेटिक दंडाधिकारी, गश्ती दंडाधिकारी, फ्लाइंग स्क्वाइड दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें