बोकारो: चास थाना क्षेत्र के कुलदीप टॉकीज गली स्थित अर्श टेलीकॉम दुकान में गुरुवार की रात चोरों ने शटर तोड़ करीब आठ लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली. चोरों ने दुकान को पूरी तरह से साफ कर दिया है.
दुकान से विभिन्न कंपनियों के 203 मोबाइल फोन, एसेसिरिज, मोबाइल रीचार्ज कूपन, 45 हजार रुपये नकद व अन्य कीमती सामान चुराया गया है. चास पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दुकान मालिक सेक्टर नौ बी, स्ट्रीट संख्या 14, आवास संख्या 716 निवासी आरती कुमारी के आवेदन पर दर्ज किया है. आरती ने बताया है कि उनका स्टाफ आनंद कुमार दुकान खोलने व बंद करने का काम करता था.
24 अप्रैल को हुई थी घटना
24 अप्रैल की सुबह जब आनंद दुकान खोलने आया तो दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ था. सारा सामान बिखरा था. इसके बाद स्टाफ ने मोबाइल फोन से घटना की जानकारी दी. घटना के संबंध में चास पुलिस का कहना है कि चुनाव ड्यूटी के कारण प्राथमिकी देर से दर्ज की गयी है.