10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्टर तीन में महिला की गला रेत कर हत्या

बोकारो: नगर के सेक्टर तीन सी आवास संख्या 203 में 55 वर्षीय राजकली देवी की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. घटना शनिवार के दोपहर की है. मृतका उक्त आवास में अपने दामाद मदन कुमार सिंह व पुत्री के साथ रहती थी. हत्यारे ने बड़ी बेरहमी से महिला का गला रेता है. बिस्तर पर […]

बोकारो: नगर के सेक्टर तीन सी आवास संख्या 203 में 55 वर्षीय राजकली देवी की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. घटना शनिवार के दोपहर की है. मृतका उक्त आवास में अपने दामाद मदन कुमार सिंह व पुत्री के साथ रहती थी.

हत्यारे ने बड़ी बेरहमी से महिला का गला रेता है. बिस्तर पर गला रेतने के बाद घर को पानी से धोकर खून व अन्य साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया गया है.

हत्यारे ने खून से सनी बिस्तर को आंगन में जलाने का भी प्रयास किया है. घटना की सूचना पाकर सिटी डीएसपी सहदेव साव घटना स्थल पर पहुंचे. इससे पहले ही मृतका के दामाद शव को लेकर बीजीएच चले गये थे. पुलिस से पहले घटना की सूचना मृतका के दामाद मदन सिंह को मिली थी. मदन की सिटी सेंटर हषवद्र्वन प्लाजा प्लॉट संख्या सीजी-3 स्थित परफेक्ट फैशन नामक दुकान है. जिस आवास में घटना हुई है, वह बीएसएल कर्मचारी सच्चिानंद पाठक के नाम से आवंटित है. उक्त आवास में मदन बतौर किरायेदार रहते हैं. पुलिस ने मदन की दुकान के कर्मचारी चास मु. थाना क्षेत्र के तलगड़िया निवासी महेश झा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

घटना के समय घर में अकेली थी महिला : मदन ने पुलिस को बताया : उनकी पत्नी व पुत्री चचेरे साला की शादी में शामिल होने शुक्रवार की रात नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन से बनारस गयी हैं. शनिवार की सुबह ही वह सिटी सेंटर के हर्षवर्धन प्लाजा प्लॉट संख्या सीजी-3 स्थित परफेक्ट फैशन दुकान आ गये थे. घर पर सास अकेली थी. दोपहर डेढ़ बजे के आस-पास पड़ोसियों ने सूचना दी कि घर में उनकी सास की हत्या हो गयी है. सूचना पाकर मदन घर आये तो घर के भीतर धुआं निकल रहा था. पड़ोसियों ने बताया कि कुछ देर पहले उनकी दुकान का कर्मचारी महेश घर आया था. वह अचानक बाहर निकल कर हल्ला करने लगा. स्थानीय लोगों को महेश ने बताया कि किसी ने घर में घुस कर मालकिन की हत्या कर घर में आग लगा दी है. इसके बाद वह अचानक चला गया.

दुकान के कर्मचारी पर संदेह : मदन ने सिटी डीएसपी को बताया : उनकी ससुराल बिहार के जिला वैशाली ग्राम मथुरापुरा में है. ससुर विंध्यवासिनी सिंह ने दो शादी की है. मृतका राजकली देवी ससुर की पहली पत्नी थी. राजकली देवी की तीन पुत्री है. जबकि दूसरी सास का केवल एक पुत्र है. राजकली देवी की दूसरी पुत्री से मदन का विवाह हुआ था. ससुर के साथ सास का हमेशा झगड़ा होता था. इस कारण गत 10 वर्ष से वह अपनी सास को अपने साथ रखे हुए थे. मदन का यह भी कहना है कि उसका कर्मचारी घरेलू कारणों से दो दिनों की छुट्टी में था. इसके बाद भी वह घर क्यों आया इसकी जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें