बोकारो : सीआईएसएफ कांस्टेबल हत्या मे तुरियो गांव से चार युवको को पुलिस ने पूछताछ के लिए पकड़ा है. इन चारों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक बोकारो एसपी ने घटनास्थल का दौरा किया है. गौरतलब है कि हेडकांस्टेबल राजकिशोर प्रसाद की हत्या कर दी गयी थी. उधर हेड कांस्टेबल राजकिशोर प्रसाद के शव को केंद्रीय अस्पताल ढोरी से पोस्टमार्टम के लिए चास अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया.
Advertisement
बेरमो : CISF कांस्टेबल हत्या मामले में तुरियो गांव के चार युवकों से पूछताछ
बोकारो : सीआईएसएफ कांस्टेबल हत्या मे तुरियो गांव से चार युवको को पुलिस ने पूछताछ के लिए पकड़ा है. इन चारों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक बोकारो एसपी ने घटनास्थल का दौरा किया है. गौरतलब है कि हेडकांस्टेबल राजकिशोर प्रसाद की हत्या कर दी गयी थी. उधर हेड कांस्टेबल राजकिशोर […]
बेरमो थाना में एसपी कार्तिक एस ने इस घटना के संबंध में कहा है कि पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे है. घटना की जांच के लिए कमेटी गठित किया है. मामले का जल्द उदभेदन करने की बात कही है. इधर चालक बालेश्वर महतो का अस्पताल में चल रहा है. कहा है कि सारे चोर नकाबपोस थे. हमारे साथ भी किए गये मारपीट के दौरान बेहोश होकर वही गिर गये थे.
क्या है मामला
बोकारो जिला के बेरमो प्रखंड के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार की आधी रात को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के के हेड कांस्टेबल की हत्या कर दी गयी. जिस वक्त घटना हुई, जवान ड्यूटी पर तैनात था. बताया जाता है कि आधी रात को करीब 12 बजे सीसीएल के कल्याणी स्थित तारमी कांटा घर में यह घटना हुई. आरएस भट्टा के चोरों द्वारा जवान की हत्या किये जाने की आशंका जतायी जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक, कल्याणी स्थित तारमी कांटा घर में सीआईएसएफ का जवान आरके प्रसाद ड्यूटी पर तैनात था. इसी दौरान 15-20 चोर आये और उनसे उलझ गये. जवान ने इन्हें रोका, तो सबने मिलकर उस पर हमला कर दिया. चोरों के हमले में जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में उसकी मृत्यु हो गयी. सीआईएसएफ के कमांडेंट सुनील शर्मा ने अपने एक जवान के मारे जाने की पुष्टि की है. शव को बेरमो थाना क्षेत्र के सेंट्रल हॉस्पिटल ढोरी स्थित मोर्चरी में रखा गया है. बेरमो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement