19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआरबी सामान्य आरक्षी परीक्षा में 10 हजार अभ्यर्थी हुए शामिल

बोकारो : इंडियन रिजर्व बटालियन सामान्य आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को बोकारो में शांतिपूर्ण संपन्न हुई. 26 परीक्षा केंद्रों पर कुल 10 हजार 291 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर तीन, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर पांच, जीजीपीएस पब्लिक स्कूल सेक्टर छह, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल सेक्टर छह सहित कई परीक्षा केंद्र पर औचक […]

बोकारो : इंडियन रिजर्व बटालियन सामान्य आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को बोकारो में शांतिपूर्ण संपन्न हुई. 26 परीक्षा केंद्रों पर कुल 10 हजार 291 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर तीन, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर पांच, जीजीपीएस पब्लिक स्कूल सेक्टर छह, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल सेक्टर छह सहित कई परीक्षा केंद्र पर औचक निरीक्षण करने डीसी राय महिमापत रे व एसपी कार्तिक एस पहुंचे. शांतिपूर्ण परीक्षा होने पर खुशी व्यक्त की.

इसके अलावा अतिरिक्त सभी उड़नदस्ता दंडाधिकारियों ने भी समय-समय पर अपने-अपने प्रतिनियुक्त क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण किया. जिले में परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गयी थी.

सुबह नौ बजे से पूर्वाह्न 11 बजेे व पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे से अपराह्न डेढ़ बजे तक चली. परीक्षा समाप्ति के बाद नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता बताया : जिले के 26 परीक्षा केंद्रों में 16,504 परीक्षार्थी को शामिल होना था. परीक्षा में 10,291 परीक्षार्थी ही शामिल हुए. छह हजार 413 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें