बेरमो : कोल इंडिया एपेक्स जेसीसी की गुरुवार को कोल इंडिया मुख्यालय में हुई बैठक में सेफ्टी और वेलफेयर से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये. अध्यक्षता करते हुए चेयरमैन गोपाल सिंह ने सभी कंपनियों के सीएमडी को निर्देश दिया कि 31 मार्च तक सभी आवासों की रिपेयरिंग हो जानी चाहिए. इस बार लीपापोती नहीं होनी चाहिए.
बैठक में सभी कंपनी के सीएमडी, सभी एचओडी वेलफेयर, सभी जीएम सेफ्टी, यूनियनों से डॉ बीके राय (बीएमएस), रमेंद्र कुमार (एटक), और डीडी रामानंदन शामिल थे.
जीएम के मिलेंगे वित्तीय और खरीदारी के अधिकार
बैठक में सभी जीएम सेफ्टी ने सुरक्षा में आ रही दिक्कतों को विस्तार से रखते हुए कहा कि सेफ्टी से जुड़े उपकरण और सामान की एरिया स्तर पर कमी है. एरिया के जीएम को छोटा सामान खरीदने का अधिकार नहीं. इस पर फैसला हुआ कि सभी जीएम को वित्तीय और सामान खरीदने का अधिकार दिया जायेगा, ताकि जानलेवा दुर्घटना न हो. वेलफेयर पर यूनियन नेताओं ने कहा कि आवासों की रिपेयरिंग नहीं हो रही है. रिपेयरिंग के नाम पर केवल लीपापोती की जा रही है. चर्चा के बाद चेयरमैन श्री सिंह ने स्पष्ट कहा कि अब रिपेयरिंग में लीपापोती नहीं चलेगी.
एचएमएस की अनुपस्थिति चर्चा का विषय
एपेक्स जेसीसी की बैठक में बैठक में बीएमएस, एटक और सीटू के नेता तो शामिल हुए, पर एचएमएस के नेता नत्थूलाल पांडेय शामिल नहीं हुए, जो चर्चा का विषय बना रहा. उनका कोई प्रतिनिधि भी शामिल नहीं हुआ. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने अस्वस्थ होने की सूचना प्रबंधन को दी थी. चर्चा यह है कि वेतन समझौता पर एचएमएस द्वारा हस्ताक्षर नहीं करने के बाद श्री पांडेय का रिश्ता अन्य यूनियन नेताओं के साथ सामान्य नहीं रह गया है. खासकर उनके बयान को लेकर कम से कम दो संगठन के नेता खासे नाराज हैं. एचएमएस ने वेतन समझौता का विरोध करते हुए एक नवंबर को पूरे कोल इंडिया में प्रदर्शन किया था.