बोकारो : पेलोडर की चपेट में आयी महिला का दोनों पैर कटा

बेरमो : बोकारो जिले में एक महिला के दोनों पैर कट गये. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला सीसीएल के ढोरी एरिया के एसडीओपी स्थित तारमी रेलवे साइकिलमेंगुरुवार सुबह पेलोडर की चपेट में आ गयी.... VIDEO : रांची में बिजली टावर पर चढ़ गया युवक, लोग परेशान पेलोडर की चपेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2017 12:51 PM

बेरमो : बोकारो जिले में एक महिला के दोनों पैर कट गये. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला सीसीएल के ढोरी एरिया के एसडीओपी स्थित तारमी रेलवे साइकिलमेंगुरुवार सुबह पेलोडर की चपेट में आ गयी.

VIDEO : रांची में बिजली टावर पर चढ़ गया युवक, लोग परेशान

पेलोडर की चपेट में आने की वजह से उसके दोनों पैर कट गये. जानकारी मिलने के तुरंत बाद डुमरी के विधायक जगन्नाथ महतो घटनास्थल पर पहुंचे.उन्होंने अपने वाहन से गंभीर रूप से घायल महिला को बीजीएच भिजवाया.

डॉक्टरों ने महिला का इलाज शुरू कर दिया है. साथ ही कहा है कि उसकी हालत चिंताजनक है. बताया जा रहा है कि महिला कोयला चुन रही थी. इसी दौरान वह पेलोडर की चपेट में आ गयी.