प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल के परिसर को ही डंपिंग स्थल बना दिया है. इस संबंध में कई बार स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने निगम को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. लोगों का आरोप है कि लगभग सात हजार आबादी वाला वार्ड में मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है. सोमवार को वार्ड 23 स्थित राणा प्रताप नगर में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान वार्ड वासियों ने खुलकर अपनी समस्याओं के बारे में बताया.
Advertisement
प्रभात खबर आपके द्वार: निगम क्षेत्र के वार्ड के लोगों ने बतायीं समस्याएं, कहा वार्ड 23 में स्वच्छता अभियान फेल
चास: दो अक्टूबर को एक तरफ जहां निगम के सभी अधिकारी स्वच्छता का संदेश दे रहे थे, वहीं निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 में कई स्थानों पर कचरों का ढेर लगा रहा. सोमवार को गांधी जयंती होने के बावजूद निगम की ओर से वार्डों की साफ-सफाई पर जरा भी ध्यान नहीं दिया गया. वार्ड […]
चास: दो अक्टूबर को एक तरफ जहां निगम के सभी अधिकारी स्वच्छता का संदेश दे रहे थे, वहीं निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 में कई स्थानों पर कचरों का ढेर लगा रहा. सोमवार को गांधी जयंती होने के बावजूद निगम की ओर से वार्डों की साफ-सफाई पर जरा भी ध्यान नहीं दिया गया. वार्ड 23 के मोहल्लों में साफ-सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है.
सड़क हो चुके हैं जर्जर : वार्ड 23 के अंतर्गत आने वाले सभी सड़कों की स्थिति दयनीय हो गयी है. वर्षों पहले बने सड़क टूट चुके हैं. वार्ड वासी कई बार पीसीसी सड़क की मांग कर चुके हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला है. ऐसे में लोगों ने भी अपनी समस्याओं को बताना छोड़ दिया है.
पाइपलाइन विस्तार के बाद भी नहीं मिल रहा नियमित पेयजल: निगम की ओर से वार्ड में पाइपलाइन का विस्तार किया गया, लेकिन कभी भी नियमित पेयजल की आपूर्ति नहीं हुई है. वार्डवासी पेयजल के लिये अन्य मोहल्ले के सरकारी चापाकलों के भरोसे रहते हैं. लोग अहले सुबह ही उठकर पेयजल की व्यवस्था में लग जाते हैं. यहां ठीक तरह से पाइपलाइन नहीं बिछायी गयी है, जिस कारण पानी घरों तक नहीं पहुंचता है. लोगों ने कहा कि उन्होंने पेयजल के लिये मोटी रकम जमा की है, फिर भी पेयजल के लिये भटकना पड़ रहा है.
कई बार यहां की समस्याओं को बोर्ड मीटिंग में उठाया गया, लिखित सूचना दी गयी, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई. जोड़ा मंदिर से गरीब भंडार तक सड़क बनने के साथ ही टूट गयी, शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं की गयी. सामुदायिक भवन व स्कूल परिसर में साफ-सफाई को लेकर कहा गया, जिस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. वार्ड 23 के साथ निगम सौतेला व्यवहार कर रहा है.
माधुरी सिंह, पार्षद वार्ड नंबर 23, चास नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement