किसी का भी त्योहार इससे अच्छा नहीं बीतेगा. श्रीमती सिंह ने कहा कि लोगों की भावना को समझते हुये निगम को कार्य करना चाहिये. निगम को यह अभियान या तो त्योहारों से पहले ही चलाना चाहिये था, या फिर अब छठ के बाद चलाये, ताकि लोगों को परेशानी ना हो. श्रीमती सिंह ने निगम पहुंचकर कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव से मुलाकात कर पूजा तक अतिक्रमण रोकने की अपील की.
साथ ही उन्होंने अनुरोध किया कि त्योहारों को देखते हुये साफ-सफाई पर निगम ध्यान दें. वहीं मोबाइल पर चास एसडीएम सतीश चंद्रा से भी बातें हुई, जिसमें श्री चंद्रा ने छठ पर्व के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का आश्वासन दिया. मौके पर कार्तिक पाल, रंजीत प्रमाणिक, गंगा मोदक, राहुल, वैद्यनाथ दे, गौतम दे, मो परवेज, उत्तम मोदक, उमेश चौरसिया, देवदास दत्ता, विपद सिंह, गोपाल, कृष्णा लाल, बासुकीनाथ, नारायण, अजय, शांति स्वर्णकार, सुभाष स्वर्णकार, मो शोहराब, मो शकील, राजू स्वर्णकार, गौतम, गोपी, सुनील, प्रदीप, सुजीत, रोबिन, राजू घोषाल, सरजू, शिबू सहित दर्जनों व्यवसायी मौजूद थे.