19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ तक अतिक्रमण अभियान न चलाए निगम : परिंदा

चास. चास नगर निगम की ओर से मेन रोड में अतिक्रमण अभियान चलाया जाना था. पर्व तक अतिक्रमण अभियान नहीं चलाने को लेकर राष्ट्रीय विकास समिति के सैकड़ों कार्यकर्ता व मेन रोड के व्यवसायी जुलूस की शक्ल में सोमवार को निगम कार्यालय पहुंचे. इसका नेतृत्व समिति की अध्यक्ष परिंदा सिंह ने की. इससे पूर्व महावीर […]

चास. चास नगर निगम की ओर से मेन रोड में अतिक्रमण अभियान चलाया जाना था. पर्व तक अतिक्रमण अभियान नहीं चलाने को लेकर राष्ट्रीय विकास समिति के सैकड़ों कार्यकर्ता व मेन रोड के व्यवसायी जुलूस की शक्ल में सोमवार को निगम कार्यालय पहुंचे. इसका नेतृत्व समिति की अध्यक्ष परिंदा सिंह ने की. इससे पूर्व महावीर चौक में एक सभा कर श्रीमती सिंह ने कहा कि पर्व-त्योहारों का सीजन चल रहा है. ऐसे में अतिक्रमण अभियान चलाकर लोगों को परेशान किया जा रहा है.

किसी का भी त्योहार इससे अच्छा नहीं बीतेगा. श्रीमती सिंह ने कहा कि लोगों की भावना को समझते हुये निगम को कार्य करना चाहिये. निगम को यह अभियान या तो त्योहारों से पहले ही चलाना चाहिये था, या फिर अब छठ के बाद चलाये, ताकि लोगों को परेशानी ना हो. श्रीमती सिंह ने निगम पहुंचकर कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव से मुलाकात कर पूजा तक अतिक्रमण रोकने की अपील की.

साथ ही उन्होंने अनुरोध किया कि त्योहारों को देखते हुये साफ-सफाई पर निगम ध्यान दें. वहीं मोबाइल पर चास एसडीएम सतीश चंद्रा से भी बातें हुई, जिसमें श्री चंद्रा ने छठ पर्व के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का आश्वासन दिया. मौके पर कार्तिक पाल, रंजीत प्रमाणिक, गंगा मोदक, राहुल, वैद्यनाथ दे, गौतम दे, मो परवेज, उत्तम मोदक, उमेश चौरसिया, देवदास दत्ता, विपद सिंह, गोपाल, कृष्णा लाल, बासुकीनाथ, नारायण, अजय, शांति स्वर्णकार, सुभाष स्वर्णकार, मो शोहराब, मो शकील, राजू स्वर्णकार, गौतम, गोपी, सुनील, प्रदीप, सुजीत, रोबिन, राजू घोषाल, सरजू, शिबू सहित दर्जनों व्यवसायी मौजूद थे.

चास. बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अमर स्वर्णकार ने नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखकर पर्व त्योहार तक चास में अतिक्रमण नहीं हटाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि चास मुख्य रूप से बांग्ला भाषी क्षेत्र है, सभी लोग दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम से करते हैं. इसको देखते हुये दुर्गा पूजा सहित अन्य पर्वों को खत्म होने के बाद ही अतिक्रमण हटाने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें