घटना की सूचना पाकर हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची़ शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़ आवास की जांच करने पर पुलिस को सौरभ द्वारा लिखा गया एक सुसाइडल नोट मिला है़ इसमें लिखा है कि वह अपनी मर्जी से मरने जा रहा है़ वह अपने माता-पिता से बहुत प्यार करता है़ उसके सुसाइड करने में किसी का कोई दोष नहीं है़ सुसाइडल नोट में सौरभ ने यह भी लिखा है कि वह अपनी जिंदगी से परेशान हो गया था़.
सौरभ अकेले आवास संख्या 845 में गया़ काफी देर हो गयी, लेकिन वह आवास से बाहर नहीं निकला़ सौरभ की माता व बहन उसे खोजने गयी, तो घर का दरवाजा भीतर से बंद मिला़ काफी आवाज लगाने के बाद भी भीतर से कोई जवाब नहीं मिला़ इसके बाद आस-पड़ोस के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया़ सौरभ आवास के अंदर छत से बहन की ओढ़नी के सहारे फंदे से लटका हुआ मिला़ लोगों ने उसे नीचे उतारा, लेकिन मौत हो चुकी थी़ मृतक दो भाई व एक बहन में मंझला था़.