23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12वीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या

बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ ए, ए रोड, आवास संख्या 845 निवासी दिलीप कुमार बधुक के 18 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार ने अपने आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली़ घटना रविवार दोपहर की है़ मृतक स्थानीय एक निजी सीबीएसइ स्कूल की कक्षा बारहवीं का छात्र था़ मृतक के पिता दिलीप कुमार […]

बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ ए, ए रोड, आवास संख्या 845 निवासी दिलीप कुमार बधुक के 18 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार ने अपने आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली़ घटना रविवार दोपहर की है़ मृतक स्थानीय एक निजी सीबीएसइ स्कूल की कक्षा बारहवीं का छात्र था़ मृतक के पिता दिलीप कुमार बोकारो इस्पात संयंत्र में कैंटीन चलाते है़ं.

घटना की सूचना पाकर हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची़ शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़ आवास की जांच करने पर पुलिस को सौरभ द्वारा लिखा गया एक सुसाइडल नोट मिला है़ इसमें लिखा है कि वह अपनी मर्जी से मरने जा रहा है़ वह अपने माता-पिता से बहुत प्यार करता है़ उसके सुसाइड करने में किसी का कोई दोष नहीं है़ सुसाइडल नोट में सौरभ ने यह भी लिखा है कि वह अपनी जिंदगी से परेशान हो गया था़.

जिंदगी से आसान मौत लग रही है़ इस कारण आत्महत्या करने का निर्णय लिया़ पुलिस के अनुसार, सौरभ का पूरा परिवार आवास संख्या 845 के सामने वाले आवास में रह रहा था़ कुछ दिनों पूर्व ही आवास संख्या 845 किराया पर लिया था़ आवास का सामान शिफ्ट करने की तैयारी चल रही थी़ परिवार के सभी सदस्य बगल वाले आवास में थे़.

सौरभ अकेले आवास संख्या 845 में गया़ काफी देर हो गयी, लेकिन वह आवास से बाहर नहीं निकला़ सौरभ की माता व बहन उसे खोजने गयी, तो घर का दरवाजा भीतर से बंद मिला़ काफी आवाज लगाने के बाद भी भीतर से कोई जवाब नहीं मिला़ इसके बाद आस-पड़ोस के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया़ सौरभ आवास के अंदर छत से बहन की ओढ़नी के सहारे फंदे से लटका हुआ मिला़ लोगों ने उसे नीचे उतारा, लेकिन मौत हो चुकी थी़ मृतक दो भाई व एक बहन में मंझला था़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें