पेटरवार: पेटरवार प्लस दो उवि का छात्र प्रकाश कुमार महतो अपने विद्यालय में अधिक अंक लाकर प्रथम स्थान पर रहे. प्रकाश कसमार प्रखंड के बरइकला गांव का निवासी है. माता सस्ता देवी गृहिणी व पिता भीखन महतो किसान हैं. प्रकाश पिता के काम में भी हाथ बंटाता है.
बरइकला से पेटरवार पांच किमी पैदल व साइकिल से आना जाना करता था. प्रकाश की तमन्ना है कि पढ़ लिख कर कॉलेज का व्याख्याता बने.
प्रकाश ने अंगरेजी में 66, हिंदी में 64, इतिहास में 62, राजनीति शास्त्र में 80, अर्थ शास्त्र में 60 व सामाजिक विज्ञान में 60 अंक हासिल कर 332 अंक बनाया. सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरु व मित्रों को दिया है.