बोकारो. दोषी वाहन मालिकों की तलाश कर राजस्व वसूली में जुटा विभ
Advertisement
1200 वाहन मालिकों के पास रोड टैक्स का 70 करोड़ रुपये बकाया
बोकारो. दोषी वाहन मालिकों की तलाश कर राजस्व वसूली में जुटा विभ बोकारो : राज्य सरकार के आदेश पर जिला परिवहन विभाग वैसे व्यावसायिक वाहन मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहा है, जिन्होंने अपने वाहन का रोड टैक्स बकाया रखा है. ऐसे वाहन मालिकों को नोटिस भेजा जा रहा है. इसके बाद भी बकाया […]
बोकारो : राज्य सरकार के आदेश पर जिला परिवहन विभाग वैसे व्यावसायिक वाहन मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहा है, जिन्होंने अपने वाहन का रोड टैक्स बकाया रखा है. ऐसे वाहन मालिकों को नोटिस भेजा जा रहा है.
इसके बाद भी बकाया टैक्स जमा नहीं करने पर परिवहन विभाग उनके खिलाफ जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी के न्यायालय में केस कर वसूली
की कार्रवाई करने में जुटा गया है.
विगत कुछ माह में जिला के लगभग
12 सौ वाहन मालिकों के खिलाफ जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी के न्यायालय में केस किया गया है. इनके पास परिवहन विभाग का रोड टैक्स
के एवज में लगभग 70 करोड़ रुपये
से भी अधिक का बकाया है. रोड
टैक्स बकाया रखने वालों में कई बड़े ट्रांसपोर्टर और कुछ निजी कंपनियां भी शामिल हैं.
नीलाम पत्र पदाधिकारी के न्यायालय में किया गया है केस
500 वाहन मालिकों के खिलाफ कुर्की-जब्ती जारी
परिवहन विभाग का नोटिस मिलने के बाद जिले के सभी स्कूलों ने अपने वाहन का बकाया रोड टैक्स अप टू डेट करा लिया है. बीएसएल के आवास में रहने वाले कई वाहन मालिक पुराना आवास छोड़ कर नये आवास में चले गये हैं. इस तरह के वाहन मालिकों का वर्तमान पता पता लगाने के लिए संबंधित थाना को वारंट भेजा जा रहा है. जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी के न्यायालय से कुछ माह में लगभग पांच सौ व्यावसायिक वाहन मालिकों के खिलाफ कुर्की-जब्ती वारंट जारी कर संबंधित थाना को भेजा गया है. सरकार का राजस्व बकाया रखने वाले वाहन मालिकों की संपत्ति कुर्क कर राजस्व की वसूली की जायेगी.
ये हैं जिला के बड़े बकायेदार
लाखों रुपये रोड टैक्स बकाया वालों को परिवहन विभाग ने हिट लिस्ट में रखा है. इसमें रामा ट्रांसपोर्ट बाइ पास रोड चास (बकाया रोड टैक्स-15.83 लाख), कुरो नेशन कंपनी, पर्वतपुर, सियालजोरी (पांच करोड़ 48 लाख 67 हजार), बीकेबी प्राइवेट लिमिटेड, फुसरो (एक करोड़ 79 लाख), अजय ट्रांसपोर्ट कंपनी, संडे बाजार, फुसरो (59.37 हजार) आदि शामिल हैं.
रोड टैक्स बकाया रखने वाले व्यावसायिक वाहन मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पहले नोटिस भेजा जा रहा है. इसके बाद न्यायालय से वारंट व कुर्की-जब्ती जारी कर संबंधित थाना को भेजा जा रहा है. सरकार का राजस्व बकाया रखने वालों की संपत्ति कुर्क कर राजस्व की वसूली की जायेगी.
संतोष गर्ग, डीटीओ, बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement