विशिष्ट अतिथि बिहार विधान परिषद के सदस्य टुना जी पांडेय (सीवान – बिहार) ने कहा : लोक और रंगकर्म से परिचित सभी लोग भिखारी ठाकुर को जानते हैं. आज भिखारी ठाकुर की रचनाओं को सहेजने वाले बहुत से लोग आगे आये हैं.
संस्था आनंदम के महासचिव निरंजन मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था के क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला. कहा : संस्था का यह प्रयास होगा कि शहर में भिखारी ठाकुर की प्रतिमा स्थापित हो. कार्यक्रम में बीएसएल के डीजीएम अरुण कुमार मिश्रा, बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव लंबोदर उपाध्याय बतौर सम्मानित अतिथि उपस्थित थे. संस्था के वरीय सदस्य अमरजीत सिन्हा ने कार्यक्रम का संचालन किया. भोजपुरी लोकगीत संध्या में लोकगीत गायिका रंजना रॉय, अरूण पाठक सहित अन्य कलाकारों ने भिखारी ठाकुर के गीतों की प्रस्तुति देकर देर तक उपस्थित लोगों को झुमाया. कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा, भाष्कर रजक, रोहित लाल सिंह, एनके राय, कमलेश राय, त्रिलोकी सिंह, मयंक सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.