बोकारो : नगर के सेक्टर 12 बी, आवास संख्या 3152 निवासी देव व्रत ओझा की पत्नी बेबी ओझा ने अपने आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार की शाम साढ़े छह बजे की है. मृतका के पति देव व्रत ओझा यूपी के गाजियाबाद जिले में किसी निजी कंपनी में नौकरी करते हैं. होली के मौके पर देव व्रत बोकारो स्थित अपने आवास आये थे. रविवार की शाम वह गाजियाबाद के लिए ट्रेन पकड़ने रेलवे स्टेशन आये थे. देव व्रत को छोड़ने उसके माता-पिता व भाई स्टेशन गये थे. घर में बेबी अकेली थी.
इसी बीच उसने अपने कमरे में साड़ी के सहारे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. देव व्रत को छोड़ कर उसके माता-पिता व भाई जब लौटे तो घर का दरवाजा भीतर से बंद था. स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया. बेड रूम में बेबी फंदे पर लटकी हुई मिली. उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस को सूचना देकर शव को नीचे उतारा गया. बेबी के पिता तेज नारायण त्रिपाठी बीएसएल के सेवानिवृत कर्मचारी हैं. 19 मई 2013 को बेबी का विवाह उसके सेक्टर नौ स्थित आवास से हुआ था.
सास-ससुर व देवर हिरासत में : पुत्री के विवाह के बाद तेज नारायण चास के धर्मशाला मोड़ स्थित शनि मंदिर के पास एक आवास खरीद कर वहीं पूरे परिवार के साथ शिफ्ट कर गये थे. घटना की सूचना पाकर मृतका का भाई व मायके के अन्य सदस्य पहुंचे. मायके वालों ने पति, सास-ससुर व देवर पर दहेज के लिए अक्सर मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. शादी के समय दहेज के रूप में कार दिया गया था, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही सड़क दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गयी. दुर्घटना के बाद पति क्षतिग्रस्त कार वापस कर नयी कार की मांग कर रहा था. विवाह के बाद से ही दुबारा नयी कार की मांग कर बेबी को मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता था. सेक्टर 12 पुलिस ने विवाहिता के सास-ससुर व देवर को हिरासत में ले लिया है.