बोकारो: आचार संहिता लागू होने के बाद जिले के विभिन्न थाना पुलिस ने अब तक कुल 537 वारंट का तामिला किया है. पुलिस के प्रयास से 120 लाइसेंसी आग्नेयास्त्र भी जाम कराया गया है. यह जानकारी मुख्यालय डीएसपी विनोद कुमार सिन्हा दी.
बताया : शांति पूर्ण चुनाव कराने के लिये पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है. वारंट व कुर्की जब्ती के मामले में कोताही बरतने वाले अधिकारियों को नहीं बख्शा जायेगा. किसी भी सूरत में असामाजिक तत्व को ढील नहीं दी जायेगी. आचार संहिता लागू होने के 17 दिनों के भीतर पुलिस ने 1384 लोगों को चिह्न्ति कर सीआरपीसी की धारा 107 के तहत कार्रवाई की है.
उग्रवादियों के खिलाफ चलाये गये अभियान में दो हार्ड कोर उग्रवादी को गिरफ्तार कर उनके पास से नौ एमएम का पिस्तौल व गोली बरामद किया गया है. जिले के विभिन्न थाना में राजनीतिक दल के नेताओं पर आचार संहिता उल्लंघन का नौ एफआइआर दर्ज किये गये है. भाजपा, कांग्रेस, जदयू, आजसू व तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का यह अभियान फिलहाल जारी रहेगा.