बोकारो : सिटी थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर बोकारो यूनिट की डीआइजी निलिमा रानी सिंह के बारे में अनाप शनाप लिखकर पोस्ट करने वाले बरखास्त सीआइएसफकर्मी को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बरखास्त सीआइएसएफ कर्मी के खिलाफ बोकारो यूनिट की डीआइजी की शिकायत पर शुक्रवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उन्होंने पुलिस से अभद्र टिप्पणियों को भी हटाने का आग्रह किया है.
Advertisement
सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करने वाला सीआइएसएफकर्मी गिरफ्तार
बोकारो : सिटी थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर बोकारो यूनिट की डीआइजी निलिमा रानी सिंह के बारे में अनाप शनाप लिखकर पोस्ट करने वाले बरखास्त सीआइएसफकर्मी को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बरखास्त सीआइएसएफ कर्मी के खिलाफ बोकारो यूनिट की डीआइजी की शिकायत पर शुक्रवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी […]
क्या है मामला : बरखास्त सीआइएसफकर्मी अनिरुद्ध कुमार 21 अगस्त 2010 से 08 सितंबर 2013 तक बोकारो में पदस्थापित था. उस दौरान उसे सेक्टर 11 /सी में आवास संख्या 3157 आवंटित किया गया था. उसका स्थानांतरण पाराद्धीप स्थित सीआइएसएफ के पीपीटी इकाइ हुआ. वहां उसे उच्च अधिकारी पर असैवधानिक भाषा के प्रयोग के लिए 10 अप्रैल 2016 को अनिवार्य सेवानिवृत्ति से दंडित किया गया था. बोकारो से स्थानांतरित होने के बाद भी उसने अपने बोकारो के आवास को खाली नहीं किया था. बोकारो यूनिट के डीआइजी के द्वारा आवास खाली कराने की कार्रवाई करने पर अनिरूद्ध ने डीआई के खिलाफ सोशल मीडिया में अनाप-शनाप व अमर्यादित बातें लिखने लगा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement