ओपी प्रभारी ने लिखा है कि सोमरा मुंडा तमाड़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसके खिलाफ मेसरा ओपी में 10 मई को जमीन विवाद से संबंधित केस दर्ज हुआ था. विवादित जमीन पर कब्जा करने के लिए सोमरा मुंडा ने लाइसेंसी राइफल का प्रयोग किया था. यह शस्त्र अनुज्ञप्ति के नियम के विरुद्ध है.
घटना के दौरान उसके पास से एक राइफल, 42 राउंड गोली व राइफल का लाइसेंस जब्त किया गया था. ओपी प्रभारी ने लिखा है कि जांच में यह भी पता चला है कि सोमरा मुंडा पूर्व में भी लाइसेंसी हथियार का प्रयोग कर लोगों में भय पैदा कर चुका है. यदि सोमरा के पास हथियार रहता है, तो कभी भी विधि- व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है.