रांची : विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर बुधवार, 31 मई को झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्यवय समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में तंबाकू उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने समेत कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये. इस बैठक में अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी सहित विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव, सचिव, अभियान निदेशक NHM, सीड्स के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्रा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ललित रंजन पाठक, इंटरनेशनल यूनियन, नयी दिल्ली के वरीय तकनीकी सलाहकार आशीष पांडेय, राज्य परामर्श राजीव कुमार उपस्थित थे.
बैठक में लिये गये निर्णय
1. पान मसाला, गुटखा सहित सभी तरह के तंबाकू उत्पाद पर लगाया जायेगा पूर्ण प्रतिबंध.
2. तंबाकू छोड़नेवालों की सहायता के लिए सभी जिलों में की जायेगी तंबाकू विमुक्ति सहायता केंद्र की स्थापना.
3. सभी जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को कोटपा-2003 की सभी धाराओं को कड़ाई से अनुपालन करते हुए समीक्षा करने का दिया गया निर्देश.
4. मुख्य सचिव के द्वारा तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की हर महीने होगी जिलावार समीक्षा.
5. सभी सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान होंगे तंबाकू मुक्त परिक्षेत्र.