बैठक में ऐसे अफवाहों पर ध्यान नहीं देने व किसी संदिग्ध के पाये जाने पर उसे पुलिस या पंचायत के सुपुर्द करने की अपील की गयी. अफवाह के खिलाफ बाजार में जन जागरूकता रैली निकालने व ग्राम सभा की विशेष बैठक आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया.
बैठक में नीलकंठ चौधरी, मनोज भट्टाचार्य, राजन सिंह, रामकृष्ण चौधरी, रहमान खान, रामपोदो महतो, किशोर मुंडा, मनेश्वर मुंडा, अब्बास अंसारी, अब्दुल इमाम, शेरूदीन सहित अन्य मौजूद थे. इधर, नगड़ी थाना परिसर में भी शांति समिति की बैठक हुई. थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि बच्चा चोर की अफवाह से बचें. संदेह की स्थिति में प्रशासन के लोगों को मोबाइल पर सूचित करें. मौके पर तपेश्वर केसरी, दशा मुंडा, शहीद अहमद, दिलरूबा हुसैन, केदार महतो, चुड़ामनी महतो, अजय कच्छप, सीताराम केसरी, मुकेश पाठक, हाजी इब्राहिम सहित कई लोग उपस्थित थे.