चारों आसीघर पुलिस चौकी क्षेत्र के एकटियाशाल इलाके के रहनेवाले हैं और नाबालिग हैं. चारों 16 मई यानी मंगलवार को स्कूल के लिए अपने-अपने घरों से निकले थे. रात तक न लौटने पर अभिभावकों चिंतित हो उठे और खोजना शुरू किया. सभी परिचितों के यहां पूछताछ की गयी. दूसरे दिन सभी स्कूल जाकर पूछताछ किये. स्कूल से बताया गया कि मंगलवार को चारों ही स्कूल नहीं आये. गुरुवार को स्कूल के नजदीक से ही गायब एक छात्र का स्कूल बैग उसके परिजनों को बरामद हुआ. इसके बाद सभी अभिभावक और अधिक चिंतित हो उठे.
शुक्रवार को सभी ने आसीघर पुलिस चौकी में मामला दायर कराया और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. अभिभावकों ने पुलिस को बताया कि गायब छात्रों में से एक इससे पहले भी अपने दो सहपाठियों को लेकर गायब हो चुका है. बाद में पुलिस ने उन्हें नेपाल से बरामद किया था. गायब एक छात्र की मां नमिता विश्वकर्मा का कहना है कि पुलिस को पूरी जानकारी दे दी गयी है. नमिता के साथ ही एक अन्य छात्र की मां तीर्थ लामा को आशा है कि उनके लड़के के साथ ही अन्य तीनों भी जल्द सुरक्षित घर लौट आयेंगे.
इस बाबत सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (जोन-1) गौरव लाल का कहना है कि मामला अपहरण का है या नहीं फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता. पुलिस ने मामले की गहन तफ्तीश शुरू कर दी है.