Advertisement
थानेदार के बेटे ने बिहार से किया अपहरण, लालपुर के फ्लैट से तीन युवक गिरफ्तार
लालपुर पुलिस ने अपार्टमेंट के फ्लैट से तीन युवकों को किया गिरफ्तार रांची : पटना के चिरैयाटांड़ से वासुदेव चौधरी (19) के अपहरण के मामले में लालपुर पुलिस ने बुधवार को तीन युवकों को गिरफ्तार किया. वासुदेव साहेबगंज जिला के राजमहल थाना क्षेत्र स्थित कटघरगांव का रहनेवाला है. गिरफ्तार युवकों में अंकित झा, मुकेश श्रीवास्तव […]
लालपुर पुलिस ने अपार्टमेंट के फ्लैट से तीन युवकों को किया गिरफ्तार
रांची : पटना के चिरैयाटांड़ से वासुदेव चौधरी (19) के अपहरण के मामले में लालपुर पुलिस ने बुधवार को तीन युवकों को गिरफ्तार किया. वासुदेव साहेबगंज जिला के राजमहल थाना क्षेत्र स्थित कटघरगांव का रहनेवाला है.
गिरफ्तार युवकों में अंकित झा, मुकेश श्रीवास्तव व शशिभूषण शामिल हैं. मुकेश मुजफ्फरपुर और अंकित झा समस्तीपुर के वासिरगंज थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. वहीं शशिभूषण बिहार में कहां का रहनेवाला है, इसकी जानकारी पुलिस को नहीं मिल पायी है. तीनों छात्र हैं. तीनों की गिरफ्तारी लालपुर थाना क्षेत्र के हॉलीक्रॉस स्कूल के समीप स्थित मां दुर्गा रानी अपार्टमेंट के एक फ्लैट से हुई है, जहां वासुदेव को बंधक बना कर रखा गया था.
अपहरण के दो आरोपी राजन व राहुल भाग निकलने में सफल रहे. राहुल के पिता बिहार पुलिस में दारोगा हैं. वर्तमान में वह थाना प्रभारी के पद पर है. राहुल ने अपहरण में अपने पिता की पुलिस का लोगो लगी कार (बीआर 06एडब्ल्यू- 9632) का प्रयोग किया था, जिसे लालपुर पुलिस ने बरामद कर लिया है. वासुदेव वर्तमान में हैदराबाद के वारंगल स्थित एक कॉलेज से फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा है. वह छुट्टी में चिरैयाटांड़ अपनी बहन सावित्री के पास गया था. अपहरण के बाद वासुदेव के परिजनों से तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. वासुदेव के पिता किस्टो चौधरी को एक बैंक का एकाउंट नंबर देकर उसमें रुपये डालने को कहा गया था.
वासुदेव ने बताया कि राहुल से उसकी दोस्ती एक करीब एक वर्ष पूर्व हुई थी. राहुल विभिन्न कॉलेज में एडमिशन कराने का काम करता है. राहुल ने उसे 24 अप्रैल को मिलने के लिए बुलाया. कार में बैठाने के बाद उसका अपहरण कर लिया. घटना के दौरान राहुल के साथ कार में मुकेश भी था. पटना के राजेंद्र नगर में कार में अंकित व राजन सवार हुए. सभी 25 मार्च की सुबह रांची पहुंचे.
वासुदेव को फ्लैट में बंद कर उसके साथ मारपीट की गयी. आरोपियों ने फ्लैट को 15 हजार रुपये प्रतिमाह पर किराये पर लिया था. किराया पर फ्लैट लेने के दौरान आरोपियों ने खुद को दिल्ली विश्वविद्यालय का छात्र बताया था. लालपुर पुलिस को बताया कि फार्मेसी कॉलेज में वासुदेव का एडमिशन राहुल ने कराया था. राहुल ने वासुदेव के जरिये कॉलेज में अन्य युवकों को भी एडमिशन कराया था. राहुल ने जिन युवकों ने एडमिशन कराया था, उसका पैसा वासुदेव के पास बकाया था. इस वजह से वासुदेव को पटना से अपहरण कर रांची लाया गया था, ताकि वह रुपये लौटा दे.
वासुदेव से लिखवाया गया था सुसाइड नोट
वासुदेव ने बताया कि रांची लाकर मारपीट कर उसने जबरन एक सुसाइड नोट लिखवाया गया था. सुसाइड नोट में लिखवाया गया था, मैं वासुदेव पढ़ने में असफल होने के कारण आत्महत्या कर रहा हूं.
वासुदेव का कहना है कि अगर उसके परिजन फिरौती की रकम नहीं देते, तो अपहरणकर्ता उसकी हत्या कर देते. वासुदेव ने बताया कि उसने मंगलवार की फ्लैट से कूद कर जान देने का प्रयास किया था. मारपीट की वजह से रात में जब उसके शरीर में अत्यधिक दर्द होने लगी, तब उसे पैन किलर के बजाय नशे की गोली खाने के लिए दी गयी.
गोली खाने के बाद वह बेहोश हो गया. बुधवार सुबह सात सात बजे के करीब वासुदेव उठा, तब अपहरणकर्ता सो रहे थे. वह किसी तरह फ्लैट से निकल कर सड़क पर पहुंचा और एक बाइक सवार से लिफ्ट लेकर लालपुर चौक पहुंचा. सूचना मिलने पर पुलिस ने फ्लैट में छापेमारी कर तीन लोगों को पकड़ लिया. राहुल ने बताया कि उसके परिजन फिरौती में रुपये देने लिए एक लाख का इंतजाम भी कर चुके थे. पुलिस ने वासुदेव के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement