Advertisement
नीरज सिंह हत्याकांड : शूटरों की तलाश में यूपी एसटीएफ की मदद
रिश्तेदारों पर दबिश बना दबोचने की कोशिश, संदेहियों को पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ा धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के 26 दिन बाद भी पुलिस के हाथ शूटरों और उन्हें बुलाने वालों के गिरेबान तक नहीं पहुंच पाये हैं. पुलिस हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद नहीं […]
रिश्तेदारों पर दबिश बना दबोचने की कोशिश, संदेहियों को पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ा
धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के 26 दिन बाद भी पुलिस के हाथ शूटरों और उन्हें बुलाने वालों के गिरेबान तक नहीं पहुंच पाये हैं. पुलिस हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद नहीं कर पायी है. पुलिस ने शूटर को लाने वाले संतोष और शूटर पंकज, विजय तथा मोनू को दबोचने के लिए यूपी एसटीएफ की मदद मांगी है. यूपी एसटीएफ चारों की तलाश में जुट गयी है.
जीटी रोड के दो थानेदारों को पुलिस बल के साथ संतोष समेत चारों शूटरों की गिरफ्तारी के लिए यूपी में कैंप करने व स्थानीय पुलिस से समन्वय बना कर काम करने को कहा गया है. धनबाद के एसएसपी मनोज रतन चोथे खुद यूपी के सीनियर अफसरों से लगातार मोबाइल पर संपर्क में है. पुलिस टीम शूटरों तक पहुंचने के लिए उनके संबंधियों पर दबिश बनायी हुई है. पुलिस संबंधियों से शूटरों के नये मोबाइल नंबर हासिल करने की कोशिश में है. पुलिस को शूटरों का नया मोबाइल नंबर हाथ नहीं लगने से सही लोकेशन नहीं मिल पा रहा है. पुलिस ने पंकज व संतोष के सहयोगी रहे यूपी के तीन-चार युवकों को स्थानीय पुलिस की मदद से पकड़ पूछताछ की है. चारों ने दोनों से एक माह से संपर्क नहीं होने की बात कही. हालांकि उन अपराधियों के संभावित ठिकानों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है.
रंजय के मोस्ट वांटेड रिश्तेदार की तलाश : बिहार में कैंप कर रही पुलिस की एक टीम लगातार रंजय के संबंधियों पर दबाव बनाये हुए है. पुलिस बिहार में मोस्ट वांटेंड रंजय के एक रिश्तेदार की तलाश कर रही है. बिहार पुलिस ने उस पर इनाम घोषित कर रखा है. पुलिस ने संतोष से मोबाइल पर बातचीत करने वाले तीन युवकों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. अब संतोष से संपर्क रखने वाले झरिया व धैया के दो युवकों की तलाश की जा रही है. दोनों अभी कहीं बाहर काम कर रहे हैं. काफी पहले दोनों युवक मोबाइल पर संतोष से बातचीत कर चुके हैं. पुलिस ने नीरज हत्याकांड में स्टील गेट के दर्जन भर दुकानदारों का बयान दर्ज किया है. लेकिन किसी ने हत्यारों के हुलिया के बारे में जानकारी नहीं दी है.
पुलिस ने स्टील गेट के एक दुकानदार को संदेह के घेरे में रखा है. संबंधित दुकानदार ने हत्या के बाद मोबाइल से एक आरोपी को कॉल किया था. पुलिस मामले में हत्याकांड के एक मात्र प्रत्यक्षदर्शी गवाह आदित्य राज का कोर्ट में बयान कराने की तैयारी में है.
एकलव्य सिंह ने कहा : घड़ियाली आंसू बहा रही कुंती देवी : डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह ने कहा है कि उनके भाई नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या के मामले में पुलिस जांच को भटकाने के लिए झरिया की पूर्व विधायक कुंती देवी गलत बयानबाजी कर रही हैं.
रविवार को यहां जारी बयान में कहा एकलव्य ने कहा कि नीरज सिंह सहित चार लोगों पर सैंकड़ों राउंड गोली पूर्व विधायक के घर के सामने चली. उनके घर में कई सरकारी अंगरक्षक थे. लेकिन एक भी बाहर नहीं निकला. जब इस हत्याकांड में पूर्व विधायक के पुत्र सह झरिया के वर्तमान विधायक संजीव सिंह की गिरफ्तारी होती है तो वह घड़ियाली आंसू बहा रही है. उन्हें इस कांड में मारे गये के परिवार के बारे में भी सोचना चाहिए.
नीरज सिंह के साथ मारे गये ड्राइवर घोलटू, अंगरक्षक मुन्ना तिवारी एवं पीए अशोक यादव का क्या कुसूर था. ये लोग अपने परिवार के भरन-पोषण के लिए ही नौकरी कर रहे थे. उनके परिजन आज गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement