मेदिनीनगर (झारखंड): भाकपा (माले) आगामी लोकसभा चुनाव में नौ राज्यों की 85 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.पार्टी महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, राजस्थान, पंजाब, झारखंड और पुडुचेरी की सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
उनके साथ राज्य में पार्टी के एकमात्र विधायक विनोद सिंह भी मौजूद थे.भट्टाचार्य ने इस बात पर खेद प्रकट किया कि वाम दलों के साथ गठबंधन का भाकपा (माले) का प्रयास आकार नहीं ले सका. लेकिन उन्होंने वाम दलों को जद :यू: के साथ हाथ मिलाने के प्रति आगाह किया.भट्टाचार्य ने तीसरे मोर्चे का समर्थन करने के दौरान कहा कि भाकपा और माकपा समेत वाम दलों का जद (यू) के साथ गठबंधन करने का कदम ‘अच्छा नहीं’ है क्योंकि यह उन्हें कमजोर करेगा.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं तीसरे मोर्चे का वैकल्पिक ताकत के रुप में समर्थन करुंगा जिसमें गैर कांग्रेसी और गैर भाजपाई दल हों.’’ कीमतें तय करने के लिए एक तंत्र की मांग करते हुए भाकपा (माले) नेता ने कहा कि महंगाई और भ्रष्टाचार इस देश में व्याप्त सारी समस्याओं की जड़ है.