रांची: केंद्रीय गृह मंत्रालय नक्सल मैनेजमेंट शाखा के संयुक्त सचिव ने झारखंड में लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सल प्रभावित इलाके में बेस्ट क्वालिटी के फोर्स लगाने की सिफारिश की है.
अर्थात झारखंड के वैसे जिले, जिसे केंद्रीय गृह मंत्रलय ने नक्सल घटनाओं की दृष्टि से ए श्रेणी में रखा है, इससे संबंधित एक रिपोर्ट भी नक्सल मैनेजमेंट डिवीजन के संयुक्त सचिव एमए गणपति ने झारखंड के पुलिस अफसरों को भेजी है. इसमें छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव का उदाहरण देते बताया गया कि चुनाव के दौरान कुछ विधानसभा क्षेत्रों में आवश्यकता से अधिक बलों की तैनाती की गयी थी.
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकता से अधिक सुरक्षाबलों को लगाने से सुरक्षा बल को खतरा उत्पन्न हो सकता है, इसलिए झारखंड के वैसे इलाके, जिन्हें गृह मंत्रलय में ए श्रेणी में रखा है, उन जिलों में बड़ी संख्या में फोर्स लगाने की अपेक्षा वहां बेस्ट क्वालिटी के फोर्स को चुनाव डय़ूटी में लगाया जाये.