रांची: मार्क्ससिस्ट कोआर्डिनेशन कमेटी (एमसीसी) ने झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से सिर्फ धनबाद सीट पर ही अपना उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है.एमसीसी के एकमात्र विधायक अरुप चटर्जी ने बताया कि पार्टी अविभाजित बिहार में पांच बार विधायक रहे आनंद महतो को धनबाद से चुनाव मैदान में उतारेगी. उन्हें इस सीट पर सभी वामपंथी दलों का समर्थन हासिल होगा.
उन्होंने कहा कि वामपंथी दलों में बनी सहमति के अनुसार इसके बदले एमसीसी अन्य सीटों पर अन्य वाम दलों के उम्मीदवारों को अपना समर्थन देगी.