एसएस अोझा को फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह में ब्रेन हेमरेज की शिकायत के बाद मेडिका में भरती कराया गया था. स्वास्थ्य में सुधार के बाद उन्हें हाल में ही आवास पर लाया गया था. वह लगभग 77 वर्ष के थे. रांची जिला बार एसोसिएशन के 18 वर्ष तक सचिव रहे. उनके निधन पर सिविल कोर्ट के अधिवक्ताअों ने शोक व्यक्त किया है. जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय विद्रोही सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यों अौर अधिवक्ताअों ने एसएस अोझा के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है.
Advertisement
दिल का दौरा पड़ने से निधन, अधिवक्ता एसएस अोझा का हुआ अंतिम संस्कार
रांची: हरमू मुक्ति धाम में सोमवार को अधिवक्ता एसएस अोझा का अंतिम संस्कार किया गया. उनके पुत्र भोलानाथ अोझा ने मुखाग्नि दी. मुक्तिधाम परिसर में सैकड़ों लोग उपस्थित थे. इससे पहले 11 बजे हरमू रोड स्थित पिंजरा पोल आवास से अंतिम यात्रा निकाली गयी. दिल का दाैरा पड़ने से रविवार की रात लगभग 11 बजे […]
रांची: हरमू मुक्ति धाम में सोमवार को अधिवक्ता एसएस अोझा का अंतिम संस्कार किया गया. उनके पुत्र भोलानाथ अोझा ने मुखाग्नि दी. मुक्तिधाम परिसर में सैकड़ों लोग उपस्थित थे. इससे पहले 11 बजे हरमू रोड स्थित पिंजरा पोल आवास से अंतिम यात्रा निकाली गयी. दिल का दाैरा पड़ने से रविवार की रात लगभग 11 बजे निधन हो गया.
एसएस अोझा को फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह में ब्रेन हेमरेज की शिकायत के बाद मेडिका में भरती कराया गया था. स्वास्थ्य में सुधार के बाद उन्हें हाल में ही आवास पर लाया गया था. वह लगभग 77 वर्ष के थे. रांची जिला बार एसोसिएशन के 18 वर्ष तक सचिव रहे. उनके निधन पर सिविल कोर्ट के अधिवक्ताअों ने शोक व्यक्त किया है. जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजय विद्रोही सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यों अौर अधिवक्ताअों ने एसएस अोझा के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है.
ओझा का निधन अपूरणीय क्षति : काउंसिल
झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजीव रंजन, उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला, बीसीआइ के उपाध्यक्ष निलेश कुमार, काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष पीसी त्रिपाठी, हेमंत सिकरवार, राम सुभग सिंह समेत कई अधिवक्ताअों ने शोक प्रकट किया है. उपाध्यक्ष श्री शुक्ला ने एसएस अोझा के निधन को अधिवक्ता समुदाय के लिए अपूरणीय क्षति बतायी है. बार काउंसिल में सात मार्च को एसएस अोझा के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया जायेगा. एडवोकेट्स एसोसिएशन झारखंड हाइकोर्ट के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार कश्यप व बार एसोसिएशन झारखंड हाइकोर्ट के महासचिव डॉ एसके वर्मा ने भी एसएस अोझा के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement