10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल जीएम का सीनी दौरा, कहा बंद नहीं होने देंगे वर्कशॉप

मनोहरपुर, गोइलकेरा और टाटानगर का भी निरीक्षण खरसावां : दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक राधेश्याम ने कहा कि सीनी रेलवे इंजीनियरिंग वर्कशॉप की बेहतरी के प्रयास किये जा रहे हैं. ग्लुड सेक्शन में जल्द ही उत्पादन शुरू हो जायेगा. इसे बंद होने नहीं दिया जायेगा. मंगलवार को विशेष सैलुन ट्रेन से 11.50 बजे रेलवे के […]

मनोहरपुर, गोइलकेरा और टाटानगर का भी निरीक्षण

खरसावां : दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक राधेश्याम ने कहा कि सीनी रेलवे इंजीनियरिंग वर्कशॉप की बेहतरी के प्रयास किये जा रहे हैं. ग्लुड सेक्शन में जल्द ही उत्पादन शुरू हो जायेगा. इसे बंद होने नहीं दिया जायेगा.

मंगलवार को विशेष सैलुन ट्रेन से 11.50 बजे रेलवे के अधिकारियों के साथ राधेश्याम एक दिवसीय दौरा पर सीनी पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी कारणों से कच्च माल उपलब्ध नहीं हो रहा था. इससे ग्लुड सेक्शन में उत्पादन प्रभावित हुआ. जल्द ही वर्कशॉप को कच्च माल उपलब्ध करा कर उत्पादन प्रारंभ किया जायेगा.

महाप्रबंधक ने वर्कशॉप के मुख्य अभियंता से चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्य से कम उत्पादन पर सवाल किया. रेलवे के थर्ड लाइन प्रोजेक्ट पर कहा कि इस प्रोजेक्ट को मार्च तक पूरा करना था, परंतु कार्य में अलग अलग कारणों से कुछ बिलंब हुआ है. थर्ड लाइन प्रोजेक्ट के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसे हर हाल में दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. इस मौके पर मुख्य रुप से डीआरएम राजीव अग्रवाल समेत गार्डेन रीच रेलवे के कई बड़े अधिकारी मौजूद थे.

कांड्रा-रांची रेल लाइन शीघ्र

कांड्रा से रांची तक रेल लाइन बिछाने की नयी परियोजना के संबंध महाप्रबंधक ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2009-10 में इसके लिए सव्रे कर विभाग के पास रिपोर्ट भेज दी गयी है. रेलवे बोर्ड से राशि मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

प्रभात खबर ने उठाया था मामला

सीनी वर्कशॉप में लक्ष्य से उत्पादन कम होने तथा ग्लुड सेक्शन में उत्पादन प्रभावित होने पर पिछले 30 जनवरी से छह फरवरी तक लगातार प्रभात खबर प्रमुखता से खबरें प्रकाशित करता रहा है. स्थानीय लोगों के साथ राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा भी महाप्रबंधक को सौंपे गये अधिकांश ज्ञापन में प्रभात खबर में प्रकाशित खबरों की छाया प्रति भी संलगA थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें