पांकी, पलामूः भाकपा माओवादी ने सात फरवरी को झारखंड बंद बुलाया है. संगठन की कोयल शंख जोनल कमेटी के प्रवक्ता सुधीरजी ने बयान जारी कर कहा है कि सजा पूरी कर चुके कैदी रिहाई की मांग को लेकर अनशन कर रहे हैं.
संगठन ने उन कैदियों के समर्थन में सात फरवरी को 24 घंटे के लिए झारखंड बंद का आह्वान किया है. सरकार इसके बाद भी ध्यान नहीं देती, तो संगठन इस मुद्दे पर अनिश्चितकाल के लिए झारखंड बंद बुलाने पर विचार करेगा. बंद से प्रेस, एंबुलेंस आदि मुक्त रहेंगे.