रांची: सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि हेमंत सोरेन की सरकार गलत चीजों को आश्रय दे रही है. सरकार के कार्यो से यह साफ है कि मुख्यमंत्री खुद गलत कार्यो को मौन समर्थन दे रहे हैं. राज्य में संविधान की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. ऐसे तमाशे में सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी.
श्री तिर्की ने कहा कि स्थानीय नीति बनाने के नाम पर झारखंड के लोगों को छला जा रहा है. सरकार द्वारा बनायी गयी कमेटी के संयोजक राजेंद्र सिंह ने अब तक एक भी बैठक नहीं बुलायी है. बिना सदस्यों से विमर्श किये प्रारूप गठित कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री को कुछ दिखायी नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह गलत तरीके से अनुबंध कर्मियों को नियमित करने जा रहे हैं. कैबिनेट ने पारा मेडिकल की नियुक्ति नियमावली को मंजूरी देकर गलत किया है. राज्य के लोगों से धोखा किया जा रहा है. इसका पुरजोर विरोध करेंगे. ठेका कर्मियों को नियमित करने की प्रक्रिया आगे बढ़ी, तो झारखंड जनाधिकार मंच सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगा.